"दुनिया वालो ने बहुत कोशिश की हमे रूलाने की"
"मगर मुरली वाले ने जिम्मेदारी उठा रखी है हमे हसाने की"
!! मुरली वाले की जय !!
============================================
जंगल में रहो या बस्ती में
लहरों में रहो या कश्ती में
महंगी में रहो या सस्ती में
पर रहो बाबा की मस्ती में
क्योंकि जो डूबे है रुणिचा की मस्ती में, चार चांद लग जाते हें उनकी हस्ती में ।
!! जय रामसा पीर !!
===================================================
आज भादवा की दूज बाबा रामदेव का जन्मउत्सव की घनी घनी बधाई..
जिनके मन मे भाव सच्चा होता है..
उनका हर काम अच्छा होता है..
प्रभु कहते है जो सच्चा है वो अच्छा है..
रुनीचा रा रामसापीर की जय हो..
बाबा सब की भली करे|
=================================================
लाज तूने बचाई हर बार सांवरे
बिगड़ी बनायीं तूने हर बार सांवरे
मेरा कुछ नहीं सब तेरा हैं सांवरे
जो कुछ दिया तूने उसका रखवार तू हैं सांवरे
जैसे चलाएगा वैसे चलूँगा सांवरे
बस सिर अपना हाथ रखना सांवरे
तेरी कृपा के चर्चे हर जगह सुने सांवरे
मुझपे भी अपनी कृपा बरसाना सांवरे
=================================================
बस इतना दो प्रभू ....
कि जम़ीन पर बैठूँ तो
लोग उसे मेरा बडप्पन कहें,
औकात नही..
=================================================
वह जो हमारे चिंतन में रहता है वह करीब है , भले ही वास्तविकता में वह बहुत दूर ही क्यों ना हो; लेकिन जो हमारे ह्रदय में नहीं है वो करीब होते हुए भी बहुत दूर होता है..~
=================================================
No comments:
Post a Comment