रब ने नवाजा हमें जिंदगी देकर;
और हम शौहरत मांगते रह गये;
जिंदगी गुजार दी शौहरत के पीछे;
फिर जीने की मौहलत मांगते रह गये।
ये कफन, ये जनाज़े, ये कब्र,
सिर्फ बातें हैं मेरे दोस्त,
वरना मर तो इंसान तभी जाता है
जब याद करने वाला कोई ना हो...!!
ये समंदर भी तेरी तरह खुदगर्ज़ निकला,
ज़िंदा थे तो तैरने न दिया
और मर गए तो डूबने न दिया . .
क्या बात करे इस दुनिया की
हर शख्स के अपने अफसाने हे
जो सामने हे उसे लोग बुरा कहते हे
जिसको देखा नहीं उसे सब खुदा कहते है.
हरिवंश राय बच्चन
बोध:
यह कविता बोध लेने के लिए ही है। ईश्वर हमे जीने के लिए एक खूबसुरात जिंदगी देता है। उस जिन्दगीका धन्यवाद देना चाहिए। पर हम ऐसा नहीं करते। इंसान को दौलत शोहरत चाहिए रहती है और वह उसके पीछे एक अथक दौड़ लगाता है। पूरी जिंदगी इसीतरह बिता देता है और जब शरीरो को बिमारीया घेरने लगती है तब उसे याद आता है की वो तो जिना ही भूल गया और तब वो उपरवाले को याद करता है।
खैर जगो तब सवेरा! अगर आप अपनी जवानी में जाग गए तो बहोत अच्छा। और अगर आप अब बूढ़े हो गए हो बीमार हो गए हो तो भी कोई बात नहीं। आप अभी इसी समयसे ईश्वरका धन्यवाद दीजिये हर उस चीज के लिए जो अपने कमाई है, जो आपको खुश करती है, जो आपको सुख देती है, जो आपको आजभी मिल रही है। अगर आप सुबह उठ गए है तो कहिये, "हे भगवान, इस खबसूरत दिन का धन्यवाद!"
जिन्दगीमे दौलत शोहरत बहोत कमा ली अब उन सबको समय दो जो आपके साथ हमेशा से थे। आपकी पत्नी, बच्चे, दोस्त आदि सब लोग। उन्होंने आपके लिए जो कुछ भी किया या आपकी जो भी बात मानी उन सब बटके लिए उन्हें धन्यवाद दीजिये। और फिर देखिये जो भी बची हुई जिंदगी है कैसे खुशनुमा पलोसे भर जाती है।
और एक बात अपनी हर पीड़ा के साथ ईश्वरको याद कीजिये और मन ही मन माफ़ी मांगिये अपने उन बुरे कर्मो के लिए जो जाने अंजाने में आपके हाथो हुए है।
समय निकालकर इस पोस्ट को पढ़ा इसलिए धन्यवाद!
No comments:
Post a Comment