श्वेतमुनी एक दिन रुद्राध्याय का पाठ कर रहे थे. वो अचानक चौक गये जब उनके सामने एक विक्राल व्यक्ती आकर खडे हो गया. उसका संपूर्ण शरीर काला था और उसने काले वस्त्र धारण किए हुए थे.
किंतु श्वेतमुनी अपनी भक्ती मे मग्न हो गये . शिवलींग की और देखकर उन्होने 'ॐ नमः शिवाय ' का जाप आरंभ किया .
कुछ देर बाद उस काले व्यक्ती ने अपना परीचय दिया , "मैं काल हुं . आपको लेने आया हुं . आपकी धरती पर रहने की अवधी समाप्त हो गयी है. अब आपको यमलोक चलना है."
श्वेतमुनी ने शिवलींग को अपने सीने से लगाया और कहा, "हे काल, आपने शिव भक्ती को चुनौती दि है. भगवान शंकर काल के भी काल महाकाल है. "
काल ने श्वेतमुनी को पाश मे बांधते हुए कहा, "शिवलींग निश्चेतन है. शक्तीशुन्य है. पाषाण मे सर्वेश्वर महादेव की कल्पना करना महान भुल है."
श्वेतमुनी बोले, "तुम्हे धिक्कार है जो कण कण मे व्याप्त भगवान उमापती की निंदा कर रहे हो."
मुनी की बात खत्म होते ही भगवान शंकर प्रकट हुए और कहा, "ठहरो काल."
भगवान को देख काल और श्वेतमुनी नतमस्तक हुए . फिर श्वेतमुनी को आशिर्वाद देते हुए भगवान शंकर बोले, "भक्तराज श्वेतमुनी आपकी लिंगोपासना धन्य है. विश्वास की विजय होती है."
सारांश सभी प्रकारकी शंकाओं से रहीत विश्वास अंततः फलता ही है.
========================================================== |
For moral stories, Lokkaths (stories in Indian culture), Lokgit (Lyrics of Indian songs) please visit |
http://lokgitbhajanevamkahaniya.blogspot.com/ |
=========================================================== |
For study material and other career related information and interesting puzzles please visit |
http://allinoneguidematerial.blogspot.com/ |
========================================================== |
For interesting jokes, shayaries, poems, Indian products and apps information please visit |
http://taleastory.blogspot.com/ |
========================================================== |
For my original contents please visit |
http://www.IndiaStudyChannel.com/r/rohinigilada.aspx |
========================================================== |
For Peace and Harmony in Life please visit |
https://www.dhamma.org |
========================================================== |
Watch my videos here |
https://www.youtube.com/channel/UC4omGoxEhAT6KEd-8LvbZsA |
========================================================== |
No comments:
Post a Comment