उठेगा जागेगा हिन्दुस्तान
यदि भारत की 121 करोड़ लोगों में से सिर्फ 10% लोग प्रतीदिन 10 रुपये का रस पियें तो महीने भर मे होता है लगभग 3600 करोड़ रुपये।
अगर आप कोकाकोला या पेप्सी पीते है तो ये 3600 करोड़ रुपये देश के बाहर चले जायेँगे क्योकि ये लुटेरी विदेशी कंपनियाँ हैं।
वैसे आपको जानकर आश्चर्य होगा की इस आकलन में कमी है क्योंकि कोकाकोला, पेप्सी जैसी कंपनियाँ प्रति वर्ष ₹ 70,000 करोड़ से ज्यादा लूट लेती हैं।
आपसे अनुरोध है की इस गर्मी में आप गन्ने/नारियल/आम का पना /फलों के रस आदि को अपनायेँ और देश का 70,000 करोड़ रूपये बचाकर हमारे किसानों को दें।
किसान आत्महत्या नहीं करेंगे ... अगर हम सब कोकाकोला, पेप्सी को छोड दे तो फलोके रस के धंधे से 1 करोड़ लोगो को रोजगार मिलेगा और 10 रूपये के रस का ग्लास 5 रूपये में ही मिलेगा।
पेप्सी-कोका की एक बोतल मे भरे हुए "जहर" की फैक्टरी की कीमत कितनी है? 70 पैसे और बिकती कितने में है औसतन 10रुपये।
अभी भी समय है,देश से लुटेरो को भगाओ ! स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को शक्तिशाली बनाओ ।
शेयर जरूर करें , जरा सा समय लगेगा पैसा नहीं.
========================================================== |
Thanks for reading till the end. Please follow and share this blog. And here are some of my social links and other blogs. Please visit them.
No comments:
Post a Comment