YouTube

Tuesday, 20 May 2014

वो पिता होता है





वो पिता ही होता है

जो अपने बच्चो को अच्छे विद्यालय में पढ़ाने के लिए दौड भाग करता है...

उधार लाकर donation भरता है, जरूरत पड़ी तो किसी के भी हाथ पैर भी पड़ता है

....... वो पिता होता है ।।





हर कोलेज में साथ साथ घूमता है, बच्चे के रहने  के लिए होस्टल ढुँढता है...

स्वतः फटे कपडे पहनता है और बच्चे के लिए नयी जीन्स टी-शर्ट लाता है

....... वो पिता होता है ।।





खुद खटारा फोन वपरता है पर बच्चे के लिए स्मार्ट फोन लाता है.

बच्चे की एक आवाज सुनने के लिए, उसके फोन  में पैसा भरता है

....... वो पिता होता है ।।





बच्चे के प्रेम विवाह के निर्णय पर वो नाराज़ होता है

और गुस्सा में कहता है सब ठीक से देख लिया है ना,

"आपको कुछ समझता भी है?" यह सुन कर बहुत रोता है

.......वो पिता होता हैं ।।





बेटी की विदाई पर दिल की गहराई से रोता है,

मेरी बेटी का ख्याल रखना हाथ जोड़ कर कहता है

......... वो पिता होता है ।।





पिता का प्यार दिखता नहीं है सिर्फ महसूस किया जाता है।

माँ पर तो बहुत कविता लिखी गयी है पर पिता पर नहीं। पिता का प्यार क्या है दुनिया को बता दे।  सहमत हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा forward करे।



==========================================================
Thanks for reading till the end. Please follow and share this blog. And here are some of my social links and other blogs. Please visit them.

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...