YouTube

Tuesday, 1 July 2014

Five important things in life

1. Don't educate your children to be rich. Educate them to be Happy. So when they grow up

they will know the value of things not the price.





2. Best awarded words in London ... "Eat your food as your medicines. Otherwise you have to eat medicines as your food"





3. The One who loves you will never leave you because even if there are 100 reasons to give up he will find one reason to hold on.





4. There is a lot of difference between human being and being human. A Few understand it.





5. You are loved when you are born. You will be loved when you die. In between You have to manage...!



====================================================================


Nice line from Ratan Tata's Lecture- If u want to Walk Fast, Walk Alone..! But if u want to Walk Far, Walk Together..!!



====================================================================


Six Best Doctors in the World-

1. Sunlight


2. Rest


3. Exercise


4. Diet


5. Self Confidence


6. Friends
Maintain them in all stages of Life and enjoy the healthy life.



==================================================================


If   you   see   the   moon ..... You   see    the    beauty    of    God .....   If    you   see    the   Sun ..... You   see    the    power   of    God .....   And ....    If   you   see   the   Mirror ..... You   see     the    best    Creation of   GOD .... So    Believe   in     YOURSELF..... :) :) :).

We all are tourists & God is our travel agent who already fixed all our Routes Reservations & Destinations so Trust him & Enjoy the "Trip" called LIFE...



सरदारजी के चुटकुले



१ बेड पर ३ सरदार सो रहे थे| तीनो को जगह कम पड़ रही थी| एक सरदार उठ के निचे चला गया तो बचे दोनों सरदार चिल्लाये, "ओय उपर आजा जगह हो गयी है|"
_____________________________________________________________





सरदार अपनी गर्लफ्रेन्ड से, ""मेरे पास मेरे दोस्त जैसी कार नही पर तुम्हे पल्को पे बीठा के घुमाउंगा। उसके जैसा बडा घर नही पर तुम्हे दीलमें रखुंगा। उसके जीतने पैसे नही पर मजदुरी करके खीलाउंगा । और क्या चाहिए तुम्हे?"

गर्लफ्रेंड : बस कर पगले, रुलायेगा क्या? चल अपने दोस्त का नंबर दे....!!!"

_____________________________________________________________



एक रात २ बजे तेज बारिश हो रही थी| तभी घर की घंटी बजी और घरका मालिक गहरी नींद से उठकर आया और उसने दरवाजा खोला। दरवाजे पर भीगे हुए सरदारजी खड़े थे| सरदारजीने उस घर के मालिक से रिक्वेस्ट की, "प्लीज धक्का लगा दोंगे क्या?"

वह आदमी नींद में था इसीलिए मना करके वापस दरवाजा बंद करके सोने चला गया. पर थोड़ी देर बाद उस आदमी को guilty फील हुआ और उसने सोचा, "बारिश में अगर किसीने मेरी मदत नहीं की तो? वो आदमी उठकर अपने घर के दरवाजे पर आया और उसने आवाज लगायी, "क्या तुम्हे अभीभी धक्का चाहिए सरदारजी?"

सरदारजीने जवाब दिया, "हां"

फिर आदमीने कहा, "लेकिन तुम हो कहा पे?"

सरदारजीने कहा, "यहाँ गार्डन में झूले पर !!!!"

_____________________________________________________________


_____________________________________________________________

एक सरदार अपनी बहन के साथ बाइक पर बैठ कर जा रहा था| राह पर चलते एक लड़के ने पूछा, " ओ पाजी अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ कहा जा रहे हो ?" सरदारजीने जवाब दिया, "ओय गर्ल फ्रेंड होंगी तेरी मेरी तो बहन है|"

_____________________________________________________________



सरदार का पड़ोसी मर गया| वो पडोसी के घर गया और उसने पूछा, "बॉडी आ गयी क्या?" तभी एम्बुलेंस आ गयी तो सरदार बोला, "लो बताओ, कितनी लम्बी उम्र है?"

_____________________________________________________________



सरदार की माँ मर गयी| एक साल बाद सरदार के पिताजी अमेरिका से वापिस आये और उन्होंने पूछा, "ओय तेरी माँ कहा है?"

सरदारने जवाब दिया, " वो तो पिछले सालही मर गयी|"

सरदार के पिताजी बोले, "ओय तूने बताया क्यूँ नहीं" और रोने लगे|

सरदारने कहा, "ओ बाउजी मैंने सोचा की आपको सरप्राइज दूंगा!!!"

_____________________________________________________________





नर्स, " मुबारक हो आपके घर बेटा पैदा हुआ है|"

सरदार, "वाहेगुरु! क्या टेक्नोलॉजी आ गयी है बीवी यहाँ हॉस्पिटल में और बेटा घर पैदा हुआ है|"
_____________________________________________________________



Sunday, 1 June 2014

विष मुक्त खेती

अगर किसी बात का बुरा लगा हो तो कृपया क्षमा कर देना |


मान लीजिये आपके परिवार या परीचीतोमे किसीको बच्चा होने वाला है| इस समय में पुरे परिवार में खुशियोंका इन्तेजार हो रहा है| डिलेवरी का वक्त हो चूका है| सभी बाहर इन्तेजार कर रहे है| तभी बच्चे की रोने की आवाज सुनाई देती है और आपका परिवार खुशीसे झूम उठता है| उस बच्चे को देखनेकी इच्छा सभीके मनमे जाग उठाती है| तभी डॉक्टर बाहर आ कर कहते है, "बच्चा विकलांग/अपाहिज/दिव्यांग पैदा हुआ है पर माँ ठीक है|"


ऐसी स्थिति में एकही सवाल मनमे आएगा, "क्यूँ मेरे साथ ही ऐसा क्यूँ हुआ? मैंने किसका क्या बिगाड़ा था?" जवाब ढून्डटे रह जाओगे पर शायद नहीं मिलेंगा|


हा पर इतनी बड़ी घटना का एक कारण हो सकता है वो है Chemical Fetilizers & Pestsides.


अब आप कहेंगे chemical fertilizers और pesticides का इस घटना से क्या सम्बन्ध? इसीसे ही तो सारा सम्बन्ध है आपको होने वाली बिमार्योंका भी और विकलांग बच्चो का भी| क्यूंकि इसी खेतिसे आपका पूरा भोजन आता है|


तो क्या आप जानना नहीं चाहते की ये जहर कहासे आया? कितने प्रकारके जहर हम अपने बच्चो को खिलाते है? इस जहर को कौन बेचता है? कौन खरीदता है? क्यूँ खरीदता है? हमारी और हमारे बच्चोकी क्या गलतिया है? कौन रोकेगा इसे भगवान - सरकार या हम खुद?


भगवान भरोसे छोड़ना है तो फिर कोई चिंता नहीं इसे यही पढ़ना छोड़ दीजिये| सरकार के भरोसे रहना है तो इन्तेजार कीजिये जैसे पिछले ६७ साल किये वैसेही|



अगर हमें और आपको मिलकर रोकना है तो निचे दी गयी  लिंक पर क्लिक करिए और पूरा video देखिये और समझिये|

https://www.youtube.com/watch?v=Onp9YZ8_GXM



Gaumootra:- benefits of desi cow urine

COW – Is one of the most magical things made available to us by nature. Vagbhatta praises gau mootra very highly. It helps all three doshas. Vaata and Kapha it cures completely and also cures Pitta if taken with some ayurvedic medicines. It has all the 18 odd micronutrients that are available in mud (Jersey cow has only 3).

All the 148 ailments can be cured by gaumootra. This is the only thing with such a possibility. Have done thousands of experiments on this and found mind boggling results. It has 18 micro nutrients that are essential for the body. The only other place where all 18 found together is soil. Best time to take gau mootra is morning. If very ill take upto 100ml in a day best to take it twice a day on an empty stomach. Rest of us can take up to 50 ml once a day on empty stomach.

Skin ailments are usually caused by Sulphur deficiency. Psoriasis has been cured, eczema, khuzli, khaaj etc were cured.

It cures TB much earlier compared to allopathy. It never recurs if treated with gau mootra. Studies were conducted on patients at AIMS.  If taking allopathy, its speed of cure is increased manifold when combined with gaumootra.

Joint pains were cured in three weeks.
Cold and cough – dama and asthama and TB were cured by this very swiftly.
When Gau-mootra was given to patients already taking allopathy, the effectiveness of the medicines was increased many fold. This is true for almost all serious ailments.
As per contemporary research 48 ailments are cured by completely by gau-mootra. Research on cancer is going on with tremendous results. Blood cancer is not showing so much improvement. A large hospital has been set up in Valsaad to cure cancer with Gau-Mootra. (Throat, Esophagus and stomach cancers are already showing huge improvements).
According to research deficiency of Curcumin leads to cancer – i.e. growth of tumor and later cancer. This is found in ample quantity in cow urine in a highly digestible form.
Only a cow which roams around given useful urine. The urine of a cow that stays tied up is not useful.
Organic Agriculture – cotton has gone up to 7 quintal per acre from 2-3 earlier, wheat from 12 quintal to 24-25 quintal, rice from 15-17 quintal to 30 quintal, sugarcane from 8 feet high to 14 feet, recovery from 8% to 14%-15%. Gud made from gobar as fertilizer sells for 70/kg in the international market. Only India can produce this.
In our culture cow is always referred to as ‘mother’.  It has been said that a cow has 33 types of devatas in its body.  “Gobar main Lakshmi mootre Dhanvantari”. India as 17 crore cows as of 2007 end.
Glucoma, retinal detachment and cataract etc all can be cured using gaumootra. Use gaumootra drops in the eye. It works wonders for all eye related ailments as they are mostly due to Kapha.
If ears of children are giving off pus – put drops of gaumootra.
For running nose and cold etc for children – use gaumootra ghrit.
Gau ghee in nose helps in deep sleep, snores can be reduced.
Hair loss – make curd and keep it in copper vessel for 5-6 days, rub it into head and then wash it off using shikakai. Wash hair with gau mootra once a month for long term health of hair.
Ribs, or chest congestion can be cured by a spoon of gau mootra.
Renal problems are taken care of by gaumootra.
Pitta patients need to increase ghee consumption while taking gau mootra to balance its effect.
Dark circle under eyes, and any other skin problems can be cured.
Its distillate or ‘ark’ can be used. Ark should only be taken in very small quantities i.e. 1 spoon.
The leftover after making ark is used for making soap, shampoo, floor cleaner etc.
Cow ghee sells for Rs.4000 per kg in Germany etc. They are desperate for this real ghee but don’t get it anywhere.
Gau Panchamrit, gobar, mootra, doodh, ghee, dahi (includes honey or gud) is an elixir for VPK.



Thanks for reading till the end. Please follow and share this blog. And here are some of my social links and other blogs. Please visit them.
Thanks for reading till the end. Please follow and share this blog. And here are some of my social links and other blogs. Please visit them.

Saturday, 31 May 2014

पेट की बीमारी का इलाज


पेट की बीमारी का इलाज :

राजीव भाई कहते है अगर आपकी पेट ख़राब है दस्त हो गया है , बार बार आपको टॉयलेट जाना पड़ रहा है तो इसकी सबसे अछि दावा है जीरा | अधा चम्मच जीरा चबाके खा लो पीछे से गुनगुना पानी पी लो तो दस्त एकदम बंध हो जाते है एक ही खुराख में |



अगर बहुत जादा दस्त हो ... हर दो मिनिट में आपको टॉयलेट जाना पड़ रहा है तो आधा कप कच्चा दूध ले लो बिना गरम किया हुआ और उसमे निम्बू डालके जल्दी से पी लो | दूध फटने से पहले पीना है और बस एक ही खुराक लेना है बस इतने में ही खतरनाक दस्त ठीक हो जाते है |



और एक अछि दावा है ये जो बेल पत्र के पेड़ पर जो फल होते है उसका गुदा चबाके खा लो पीछे से थोडा पानी पी लो ये भी दस्त ठीक कर देता है | बेल का पाउडर मिलता है बाज़ार में उसका एक चम्मच गुनगुना पानी के साथ पी लो ये भी दस्त ठीक कर देता है |



पेट अगर आपका साफ़ नही रहता कब्जियत रहती है तो इसकी सबसे अछि दावा है अजवाईन | इसको गुड में मिलाके चबाके खाओ और पीछे से गरम पानी पी लो तो पेट तुरंत साफ़ होता है , रात को खा के सो जाओ सुबह उठते ही पेट साफ होगा |



और एक अछि दावा है पेट साफ करने की वो है त्रिफला चूर्ण , रात को सोते समय एक चम्मच त्रिफला चूर्ण ले लो पानी के साथ पेट साफ हो जायेगा।




पेट से जुडी दो तिन ख़राब बिमारिया  है जैसे बवासीर, पाईल्स, हेमोरोइड्स, फिसचुला, फिसर .. ये सब बिमारयो  में अछि दावा है मुली का रस | एक कप मुली का रस पियो खाना खाने के बाद दोपहर को या सबेरे पर शाम को मत पीना तो हर तरेह का बवासीर ठीक हो जाता है , भगंदर ठीक होता है फिसचुला, फिसर ठीक होता है .. अनार का रस पियो तो भी ठीक हो जाता है |

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें:
http://www.youtube.com/watch?v=PHuYbNe2lBw

वन्देमातरम्
भारत माता की जय




==========================================================
Thanks for reading till the end. Please follow and share this blog. And here are some of my social links and other blogs. Please visit them.

समुद्री नमक और सेंधा नमक

समुद्री आओडीन युक्त नमक कभी ना खाये!

पहले तो आप ये जान लीजिये कि नमक के मुख्य कितने प्रकार होते हैं !! एक होता है समुद्री नमक दूसरा होता है सेंधा नमक (rock slat)|



ये जो समुद्री नमक है आयुर्वेद के अनुसार ये तो अपने आप मे ही बहुत खतरनाक है! आज से कुछ वर्ष पहले कोई भी समुद्री नमक नहीं खाता था| सब सेंधा नमक ही खाते थे मात्र 2,3 रूपये किलो मे सब जगह मिल जाया करता था|



फिर अचानक से ऐसा क्या हुआ की लोग आओडीन युक्त समुद्री नमक खाने लगे?



हुआ ये कि जब ग्लोबलाईसेशन के बाद बहुत सी विदेशी कंपनियो (अनपूर्णा, कैपटन कुक) ने नमक बेचना शुरू किया तब ये सारा खेल शुरू हुआ! अब समझिए खेल क्या था? खेल ये था कि विदेशी कंपनियो को नमक बेचना है और बहुत मोटा लाभ कमाना है और लूट मचानी है तो पूरे भारत मे एक नई बात फैलाई गई कि आओडीन युक्त नामक खाओ ,आओडीन युक्त नमक खाओ| आप सबको आओडीन की कमी हो गई है| ये सेहत के लिए बहुत अच्छा है आदि आदि बातें पूरे देश मे प्रायोजित ढंग से फैलाई गई| और जो नमक किसी जमाने मे 2 से 3 रूपये किलो मे बिकता था| उसकी जगह आओडीन नमक के नाम पर सीधा भाव पहुँच गया 8रूपये प्रति किलो| और आज तो 12 रूपये को भी पार कर गया है|



एक बार राजीव भाई ने किसी MP के माध्यम से संसद मे सवाल पुछवाया कि पूरे देश मे आओडीन की कमी से जितनी बीमारियाँ आती है जैसे घेंघा| उसके मरीज कितने है पूरे देश मे? तो सरकार की तरफ से उत्तर आया कि भारत मे कुल जितनी बीमारियो के कुल मरीज है उसमे से सिर्फ 0.3 % घेंघा के मरीज है| और वो भी कहाँ है भारत मे पर्वतीय इलाके मे जहां भारत की सबसे कम आबादी रहती है| ऐसे ही राजीव भाई ने एक बार सरकार को पत्र लिखा की मुझे उन मरीजो की सूची चाहिए जिनको आओडीन की कमी से घेंगा हुआ| सूची कभी नहीं आई|



अब जो सबसे अजीब बात है वो ये कि आओडीन हर नमक मे होता है बिना आओडीन का कोई नमक नहीं होता है| अब आप कहेंगे फिर इस समुद्री नमक से क्या परेशानी है?



एक तो जैसा हमने ऊपर बताया कि आयुर्वेद के अनुसार समुद्री नमक अपने आप मे ही बहुत खतरनाक है इसके अतिरिक्त कंपनियाँ इसमे अतिरिक्त आओडीन डाल रही है| अब आओडीन भी दो तरह का होता है एक तो भगवान का बनाया हुआ जो पहले से नमक मे होता है| दूसरा होता है industrial iodine| ये बहुत ही खतरनाक है| तो समुद्री नमक जो पहले से ही खतरनाक है उसमे कंपनिया अतिरिक्त industrial iodine डाल को पूरे देश को बेच रही है| जिससे बहुत सी गंभीर बीमरिया हम लोगो को आ रही है| ये नमक मानव द्वारा फ़ैक्टरियों मे निर्मित है|


आम तौर से उपयोग मे लाये जाने वाले समुद्री नमक से उच्च रक्तचाप (high BP), डाइबिटीज़ आदि गंभीर बीमारियो का भी कारण बनता है। इसका एक कारण ये है कि ये नमक अम्लीय (acidic) होता है| जिससे रक्त अम्लता बढ़ती है और रक्त अमलता बढ्ने से ये सब 48रोग आते है| ये नमक पानीमें  कभी पूरी तरह नहीं घुलता हीरे (diamond) की तरह चमकता रहता है इसी प्रकार शरीर के अंदर जाकर भी नहीं घुलता और अंत इसी प्रकार किडनी से भी नहीं निकल पाता और पथरी का भी कारण बनता है| और ये नमक नपुंसकता और लकवा (paralysis) का बहुत बड़ा कारण है| श्री राजीव बताते है कि उन्होने कितने मरीज जो नपुंसक थे उनको समुद्री नमक छोड़ने को कहा और सेंधा नमक का प्रयोग करने को कहा मात्र 1 वर्ष मे उनकी समस्या का हल हो गया|



ऐसे ही एक बार राजीव भाई के गुरु थे जिनका नाम था प्रोफेसर धर्मपाल जी| उनको एक बार लकवे (paralysis) का अटैक आ गया| उनकी आवाज तक चली गई और हाथ पैर एक जगह रुक गए उनके बाकी शिष्य धर्मपाल जी को अस्पताल ले गए वहाँ डाक्टरों से भी कुछ नहीं हुआ तो डाक्टरों उनके हाथ पैर बांध दिये| राजीव भाई को जैसे ही खबर मिली राजीव वहाँ पहुंचे और उनको वहाँ से उठा कर घर ले आए| और उनकी दो होमेओपेथी दवाइयाँ देना शुरू की| मात्र 3 दिन मे उनकी आवाज वापिस आ गई| और एक सप्ताह बाद वो ऐसे दिखने लगे कि मानो कभी अटैक ही ना आया हो|



तो राजीव भाई बताते है कि मैंने होमेओपेथी मे उस दवा को दिया जो सेंधा नमक ना खाने से शरीर मे आने वाली कमियो को पूरा करती है| इसकी जगह अगर सेंधा नमक वाला पाणी भी पिलाता तो वो ठीक हो जाते लेकिन उनकी हालत ऐसे थी की मात्र दवा की बूंध ही अंदर जा सकती थी तो राजीव भाई ने वो पिलाया और धर्मपाल जी ठीक हुये|



कुल मिलकर कहने का अर्थ यही है कि आप इस अतिरिक्त आओडीन युक्त समुद्री नमक खाना छोड़िए और उसकी जगह सेंधा नमक खाइये| सिर्फ आयोडीन के चक्कर में समुद्री नमक खाना समझदारी नहीं है, क्योंकि जैसा हमने ऊपर बताया आओडीन हर नमक मे होता है सेंधा नमक मे भी आओडीन होता है बस फर्क इतना है इस सेंधा नमक मे प्राकृति के द्वारा भगवान द्वारा बनाया आओडीन होता है इसके इलावा आओडीन हमें आलू, अरवी के साथ-साथ हरी सब्जियों से भी मिल जाता है।



सेंधा नमक के उपयोग से रक्तचाप और बहुत ही गंभीर बीमारियों पर नियन्त्रण रहता है। क्योंकि ये अम्लीय नहीं ये क्षारीय है (alkaline)| क्षारीय चीज जब अम्ल  मे मिलती है तो वो न्यूट्रल हो जाती  है| और रक्त अमलता खत्म होते ही शरीर के 48 रोग ठीक हो जाते हैं| ये नामक शरीर मे पूरी तरह से घुलनशील है| और सेंधा नमक की शुद्धता के कारण आप एक और बात से पहचान सकते हैं कि उपवास, व्रत मे सब सेंधा नमक ही खाते है| तो आप सोचिए जो समुंदरी नमक आपके उपवास को अपवित्र कर सकता है वो आपके शरीर के लिए कैसे लाभकारी हो सकता है?



इसके अतिरिक्त सेंधा नमक शरीर मे 97 पोषक तत्वो की कमी को पूरा करता है| इन पोषक तत्वो की कमी ना पूरी होने के कारण ही लकवे (paralysis) का अटैक आने का सबसे बढ़ा जोखिम होता है| जबकि समुद्री नमक से सिर्फ शरीर को 4 पोषक तत्व मिलते है| और बीमारिया जरूर साथ मे मिल जाती है| राजीव भाई तो यहाँ तक कहते है कि अगर आपके 2 बच्चे है तो एक बच्चे को 11 साल तक समुद्री नमक पर पाल के देखो और दूसरे को सेंधा नमक पर| उनके शारीरिक और मानसिक परिवर्तन देख आपको खुद ब खुद अंदाजा हो जाएगा, कि ये समुद्री नमक कितना हानिकारक है और सेंधा कितना फायदेमंद|



दुनिया के 56 देशों ने अतिरिक्त आओडीन युक्त नमक 40 साल पहले ban कर दिया अमेरिका मे नहीं है जर्मनी मे नहीं है फ्रांस मे नहीं, डेन्मार्क मे नहीं, यही बेचा जा रहा है डेन्मार्क की सरकार ने 1956 मे आओडीन युक्त नमक बैन कर दिया क्यों? उनकी सरकार ने कहा हमने आयोडीन युक्त नमक खिलाया! (1940 से 1956 तक) अधिकांश लोग नपुंसक हो गए| जनसंख्या इतनी कम हो गई कि देश के खत्म होने का खतरा हो गया| उनके वैज्ञानिको ने कहा कि आयोडीन युक्त नमक बंद करवाओ तो उन्होने बैन लगाया| और शुरू के दिनो मे जब हमारे देश मे ये आयोडीन का खेल शुरू हुआ इस देश के बेशर्म नेताओ ने कानून बना दिया कि बिना आयोडीन युक्त नमक बिक नहीं सकता भारत मे| वो कुछ समय पूर्व किसी ने कोर्ट मे मुकदमा दाखिल किया और ये बैन हटाया गया|



अंत आपके मन मे एक और सवाल आ सकता है कि ये सेंधा नमक बनता कैसे है?




तो उत्तर ये है कि सेंधा नमक बनता नहीं है पहले से ही बना बनाया है| पूरे उत्तर भारतीय उपमहाद्वीप में खनिज पत्थर के नमक को 'सेंधा नमक' या 'सैन्धव नमक', लाहोरी नमक आदि आदि नाम से जाना जाता है! जिसका मतलब है 'सिंध या सिन्धु के इलाक़े से आया हुआ'। वहाँ नमक के बड़े बड़े पहाड़ है सुरंगे है! वहाँ से ये नमक आता है! मोटे मोटे टुकड़ो मे होता है आजकल पीसा हुआ भी आने लगा है यह ह्रदय के लिये उत्तम, दीपन और पाचन मे मददरूप, त्रिदोष शामक, शीतवीर्य अर्थात ठंडी तासीर वाला, पचने मे हल्का है। इससे पाचक रस बढ़्ते हैं। तों अंत आप ये समुद्री नमक के चक्कर से बाहर निकले! काला नमक,सेंधा नमक प्रयोग करे| क्यूंकि ये प्रकर्ति का बनाया है ईश्वर का बनाया हुआ है| और सदैव याद रखे इंसान जरूर शैतान हो सकता है लेकिन भगवान कभी शैतान नहीं होता|

आपने पूरी post पढ़ी बहुत बहुत धन्यवाद!



==========================================================
For moral stories, Lokkaths (stories in Indian culture), Lokgit (Lyrics of Indian songs) please visit
http://lokgitbhajanevamkahaniya.blogspot.com/
===========================================================
For study material and other career related information and interesting puzzles please visit
http://allinoneguidematerial.blogspot.com/
==========================================================
For interesting jokes, shayaries, poems, Indian products and apps information please visit
http://taleastory.blogspot.com/
==========================================================
For my original contents please visit
http://www.IndiaStudyChannel.com/r/rohinigilada.aspx
==========================================================
For Peace and Harmony in Life please visit
https://www.dhamma.org
==========================================================
Watch my videos here
https://www.youtube.com/channel/UC4omGoxEhAT6KEd-8LvbZsA
==========================================================
Thanks for reading till the end. Please follow and share this blog. And here are some of my social links and other blogs. Please visit them.

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...