१ बेड पर ३ सरदार सो रहे थे| तीनो को जगह कम पड़ रही थी| एक सरदार उठ के निचे चला गया तो बचे दोनों सरदार चिल्लाये, "ओय उपर आजा जगह हो गयी है|"
_____________________________________________________________
सरदार अपनी गर्लफ्रेन्ड से, ""मेरे पास मेरे दोस्त जैसी कार नही पर तुम्हे पल्को पे बीठा के घुमाउंगा। उसके जैसा बडा घर नही पर तुम्हे दीलमें रखुंगा। उसके जीतने पैसे नही पर मजदुरी करके खीलाउंगा । और क्या चाहिए तुम्हे?"
गर्लफ्रेंड : बस कर पगले, रुलायेगा क्या? चल अपने दोस्त का नंबर दे....!!!"
_____________________________________________________________
एक रात २ बजे तेज बारिश हो रही थी| तभी घर की घंटी बजी और घरका मालिक गहरी नींद से उठकर आया और उसने दरवाजा खोला। दरवाजे पर भीगे हुए सरदारजी खड़े थे| सरदारजीने उस घर के मालिक से रिक्वेस्ट की, "प्लीज धक्का लगा दोंगे क्या?"
वह आदमी नींद में था इसीलिए मना करके वापस दरवाजा बंद करके सोने चला गया. पर थोड़ी देर बाद उस आदमी को guilty फील हुआ और उसने सोचा, "बारिश में अगर किसीने मेरी मदत नहीं की तो? वो आदमी उठकर अपने घर के दरवाजे पर आया और उसने आवाज लगायी, "क्या तुम्हे अभीभी धक्का चाहिए सरदारजी?"
सरदारजीने जवाब दिया, "हां"
फिर आदमीने कहा, "लेकिन तुम हो कहा पे?"
सरदारजीने कहा, "यहाँ गार्डन में झूले पर !!!!"
_____________________________________________________________
_____________________________________________________________
एक सरदार अपनी बहन के साथ बाइक पर बैठ कर जा रहा था| राह पर चलते एक लड़के ने पूछा, " ओ पाजी अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ कहा जा रहे हो ?" सरदारजीने जवाब दिया, "ओय गर्ल फ्रेंड होंगी तेरी मेरी तो बहन है|"
_____________________________________________________________
सरदार का पड़ोसी मर गया| वो पडोसी के घर गया और उसने पूछा, "बॉडी आ गयी क्या?" तभी एम्बुलेंस आ गयी तो सरदार बोला, "लो बताओ, कितनी लम्बी उम्र है?"
_____________________________________________________________
सरदार की माँ मर गयी| एक साल बाद सरदार के पिताजी अमेरिका से वापिस आये और उन्होंने पूछा, "ओय तेरी माँ कहा है?"
सरदारने जवाब दिया, " वो तो पिछले सालही मर गयी|"
सरदार के पिताजी बोले, "ओय तूने बताया क्यूँ नहीं" और रोने लगे|
सरदारने कहा, "ओ बाउजी मैंने सोचा की आपको सरप्राइज दूंगा!!!"
_____________________________________________________________
नर्स, " मुबारक हो आपके घर बेटा पैदा हुआ है|"
सरदार, "वाहेगुरु! क्या टेक्नोलॉजी आ गयी है बीवी यहाँ हॉस्पिटल में और बेटा घर पैदा हुआ है|"
_____________________________________________________________
No comments:
Post a Comment