1)
कौन कहता है कान्हा के दर्शन होते नहीं..?
मीरा के जैसी भक्त
शबरी के जैसी विश्वास
यशोदा के जैसी ममता
राधा के जैसी श्रद्धा हो तो..
कान्हा घर आ जाएँ दर्शन देने के लिए।
2)
कौन कहता है इंसान रंग नही बदलता
किसी के मुंह पर सच बोल कर तो देखिए
एक नया रंग सामने आएगा
3)
कौन कहता है पैसा सब कुछ खरीद सकता है।
दम है तो जरा टुटे हुये विश्वास को खरीद के बताऔ
4)
कौन कहता है , रब नज़र नहीं आता
वही नज़र आता है जब नज़र कुछ नहीं आता
5)
कौन कहता है की दुआ कुबूल नही होती
बस इबादत में दिल मासूम होना चाहिए
6)
कौन कहता है कि दूरियां किलोमीटरों में नापी जाती हैं
खुद से मिलने में भी उम्र गुज़र जाती है
7)
कौन कहता है सिर्फ़ सँवरने से बढ़ती है खूबसूरती..
दिलों में ख़ुशी हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते हैं.
8)
कौन कहता है के तन्हाईयाँ अच्छी नहीं होती
बड़ा हसीन मौका देती है ये ख़ुद से मिलने का
No comments:
Post a Comment