YouTube

Sunday, 4 April 2021

मणिबेन ने बताया सद्गुण अच्छे व्यक्ति की पहचान हैं

 मणिबेन लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की सुपुत्री थीं। मणिबेन अपने पिता की जी-जान से सेवा करती थीं और उन्हीं के समान बहुत निष्ठावान राष्ट्रभक्त थीं। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में और आजादी मिलने के बाद विविध प्रांतों को एक कर राष्ट्र का एक सबल ढांचा खड़ा करने में सरदार पटेल की सशक्त भूमिका है। एक बार की बात है। सरदार पटेल अस्वस्थ थे। मणिबेन उनकी दवा आदि का ध्यान रखती थीं। एक दिन वे अपने पिता को दवा पिला रही थीं कि तभी वरिष्ठ कांग्रेसी महावीर त्यागी अपने कुछ मित्रों के साथ वहां आए। बातचीत के दौरान उन्होंने देखा कि मणिबेन की धोती में जगह-जगह पैबंद लगे हैं। वे बोले - मणिबेन ! तुम एक ऐसे पिता की बेटी हो जिसने सालभर में इतना बड़ा चक्रवर्ती राज्य स्थापित किया है, जितना बड़ा न अकबर का और न अशोक का था। ऐसे बड़े सरदार की बेटी होकर तुम्हें पैबंद लगी धोती पहनने में शर्म नहीं आती? मणिबेन ने कहाशर्म आए उन लोगों को, जो झूठ बोलते, बेइमानी करते और शेखी बघारते हैं। मैं तो गरीब बाप की बेटी हूं। अच्छे कपड़े कहां से लाऊंगी। और हां, नैतिक दृष्टि से स्वस्थ जीवन जी सकें इसके लिए जरूरत है सच्चाई को पहचानकर अंगीकार करने की, जो मात्र सादगी रूपी परहेज से ही संभव है। मणिबेन के विचार जान महावीर त्यागी नतमस्तक हुए। वस्तुतः अच्छे व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं, बल्कि गुणों व व्यवहार से होती है। इसलिए रहनसहन भले सादा हो, किंतु विचार व व्यवहार श्रेष्ठठम होना चाहिए। 



No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...