सिसली के सिराक्युज नगर के राजा डयोनिसियस ने किसी सामान्य अपराध में डेमन नामके एक युवक को प्राणदंड की सजा सुना दी| डेमन ने प्रार्थना की, “मुझे एक वर्ष का समय दिया जाए तो मै ग्रीस जाकर अपनी संपत्ति और परिवार का प्रबंध करके ठीक समय पर लौट आऊंगा|” राजा ने शर्त रखी, “कोई तुम्हारी जमानत ले और वचन दे की तुम न लौटे तो तुम्हारी जगह वो फासी पे चढ़ेगा|” राजा का निर्णय सुन कर डेमन का मित्र पिथियस आगे आया और उसने डेमन की जमानत ली| एक वर्ष पूरा होने पर भी डेमन नहीं लौटा| लोगों ने पिथियस को मुर्ख कहा, किन्तु वह खुश था| वह सोच रहा था की ईश्वर करें की समुद्र में तूफान आ जाए और डेमन का जहाज मार्ग भटक जाए| जब पिथियस को मुत्युदंड स्थल पर पोहोचाया गया, तभी हफता दौड़ता डेमन वहा पोहुंचा और चिल्लाया, “मेरे मित्र को फासी मत दो| मै आ गया हु| वास्तव में डेमन का जहाज समुद्री तूफान में फंस गया था| किसी तरह किनारे पहुंच कर डेमन को जो भी सवारी मिली, उसीसे वह दौडा| उसका अंतिम घोडा अत्यधिक वेग से दौड़ने के कारण गिरकर मर गया| डेमन भूखा था और उसके पैर में छाले पड़ गए थे| राजा दोनों मित्रो का प्रेम देखकर प्रभावित हुआ| उसने डेमन की सजा माफ़ कर दी और स्वयं भी उसका मित्र बन गया| इस तरह तिन सच्चे मित्र बन गए|
आज के युग में जहा मित्रता स्वार्थवश की जाती है और लाभ-हानि की संकीर्ण तुला पर तौली जाती है, वहा यह घटना प्रेरणादायक है|
===============================================================
Myself Rohini and I am an engineer and pursuing my Law degree. Reading, Blogging, Drawing and crafting are my hobbies. In my channel I am sharing videos about drawing, crafting, art and law as I am studying. Please subscribe to my channel and share this video. Also on my blogs I am sharing general knowledge, law notes, study material, vocabulary, bhajans, lokgits, moral stories, shayary, poems, stories, and much more which everyone should check.
=======================================================================
Please visit all my profiles and follow me there as well as share this with everyone.
My YouTube Channel:
https://www.youtube.com/channel/UC4omGoxEhAT6KEd-8LvbZsA
Visit my blogs
allinoneguidematerial.blogspot.com
lokgitbhajanevamkahaniya.blogspot.com
https://funwithlanguages123.blogspot.com
My Telegram Channel
Twitter Handle
No comments:
Post a Comment