1
हर एक की सुनो और हर एक से सीखो, क्योंकि हर कोई,सब कुछ नही जानता लेकिन हर एक कुछ ना कुछ ज़रुर जानता हैं!
==========
2
पूरी दुनिया जीत सकते है, संस्कार से! और,जीता हुआ भी हार जाते है,अहंकार से!!
==========
3
जब तक हम एक दुसरे की, मदद करते रहेंगे कभी नहीं गिरेंगे चाहे,व्यापार हो, परिवार हो अथवा समाज हो
==========
4
जहाँ से अपेक्षाएं खत्म होती है, सुकून वही से शुरू होता है!
==========
5
कैलेंडर हमेशा तारीख को बदलता है| पर एक दिन ऐसी तारीख भी आती है जो कैलेंडर को ही बदल देती है| इसलिए सब्र रखे वक़्त हर किसी का आता है।
===========
6
रिश्ते तोडने तो नहीं चाहिए,लेकिन जहाँ कदर न हो वहाँ निभाने भी नहीं चाहिए|
=========
7
जीवन की हर समस्या का कारण है अज्ञान और उसका हल है सच्चा आध्यात्मिक ज्ञान। क्योंकि आज मानव को न रास्ते का पता है और न ही मंजिल का इसलिये तो वह भटका हुआ इच्छा ग्रस्त है
============
8
जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती की तरह होती है, यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें, तो वह हरी हो जाती है| धैर्य रखें, प्रयासः करें, समय बदलता ही है।
==========
9
ये मायने नही रखता कि तुम्हारी जिन्दगी!
कितनी अच्छी या बुरी है हर सुबह उठो और शुक्रगुजार रहो कि तुम अब भी जिंदा हो !
=========
10
खामोशी से भी नेक काम होते हैं ,
मैंने देखा है पेङों को, छाँव देते हुए
===============================================================
No comments:
Post a Comment