शक्ति के बल पर जीतने वाला अपने शत्रु पर अपूर्ण विजई ही प्राप्त कर पाता है। मिल्टन
एक अच्छा व्यापारी वही है जो मौजूदा मुद्दों का रूख अपने प्रोडक्ट की ओर मोड़न जानता हो और जिसे जनता की नब्ज पर हाथ रखना आता हो। जिसने जनता की नब्ज थाम ली उसका हाथ जनता की जेब से भला कब तक दूर रह सकता है।
नीतिगत ढांचे का निर्माण दूर दृष्टि से होता है। आज हम जहां हैं यदि वहां से शुरुआत करें और अपनी संभावनाएं टटोल ए तो हम लंबी यात्रा तय कर सकते हैं। हम कितनी दूर तक देख सकते हैं इसके स्थान पर हमें यह सोचना होगा कि हम कितनी दूर की कल्पना कर सकते हैं। सतीश झा
इतिहास के पदचिन्ह बीते कल के अवशेष है। स्मृतियां मील के पत्थरों की तरह जमी रहती है अपनी जगह जब तक हम उन्हें अलविदा नहीं कर देते। विचार विराम है। किसी वर्तमान चरण में अल्पविराम। अतीत के बिना कोई भविष्य संभव नहीं। भविष्य भरा हुआ होता है अतीत से। कपिल सिब्बल
यह जानना कितना आश्चर्यजनक है कि जब हम कमजोर और असहाय महसूस करते हैं तो इस धरती के साथ संवाद हमें फिर से नहीं ऊर्जा और ताकत से भर देता है। रस्किन बॉन्ड
No comments:
Post a Comment