YouTube

Friday, 18 December 2020

दूसरो को ट्रुखत देख कर खुद भी त्रुखत हुए तरकभूषणजी

के सुप्रसिद्ध विद्वान श्री विश्वनाथ तक भूषण अत्यंत दयालु थे। दुखियों की मुक्त हस्त से सहायता करने और लोक कल्याण में जुटे रहने उनका स्वभाव था। इसी वजह से वे लोगों के बीच प्रसिद्ध थे। एक बार श्री भूषण गंभीर रूप से बीमार हो गए। बड़े-बड़े चिकित्सक आए किंतु तर्क भूषण जी को स्वस्थ नहीं कर पाए। फिर 1 दिन बाद चिकित्सक को उनके परिजन किसी अन्य शहर से लेकर आए। उन्होंने तर्क आभूषण की जांच की और दवा आदि का निर्धारण कर परिजनों को आदेश दिया कि रोगी को एक बूंद भी जल नहीं दे। जल देते हैं उनकी हालत और खराब हो जाएगी। लंबे समय तक तक भूषण को पानी नहीं दिया गया। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा फिर एक दिन उन्हें तीव्र प्यास लगी पूर्णविराम पानी दिया नहीं जा सकता था इसलिए वह घर के लोगों से बोले मैंने ग्रंथों मैं पढ़ा है और स्वयं भी दूसरों को उपदेश दिया है कि समस्त प्राणियों में एक ही आत्मा है आज मुझे इसका प्रत्यक्ष अनुभव करना है। ब्राह्मणों को यह बुलाओ और उन्हें मेरे सामने शरबत तरबूज का रस तथा हरे नारियल का पानी पिलाओ घर के लोगों ने तत्काल यही व्यवस्था कर दी। जब ब्राम्हण शरबत पीने लगे तो तर्कभूषण जी कि प्यास तत्काल मित गई और वे ठीक हो गए।

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...