You are welcome to this blog where you can find a cluster of stories and poems, in various languages spoken in the Indian Sub-continent including English, Hindi, Marathi, Rajasthani, and many more.
YouTube
Wednesday, 19 August 2020
जो अवसर का महत्व नहीं जानते हुए सफलता से रहते हैं दूर
हर कोई चाहता है कि मनचाहा मिल जाए और मनचाहा मिलता भी है। लेकिन इसके लिए तीव्र इच्छा और लगातार क्रिया करने की रुचि होनी चाहिए। हनुमान भक्त रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार अपने सरल भाषा में बताते हैंहमें प्रतिदिन यह प्रार्थना करनी चाहिए कि है इश्वर हमें लगन और संकल्प शक्ति प्रदान करें। क्योंकि बड़े से बड़ा वृक्ष भी एक लघु बीज से पैदा हुआ है और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह बीज धरती के अंतर में निरंतर प्रगतिशील रहा और आम इंसान की जिंदगी श्रेष्ठ है क्योंकि समस्याओं से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। ये समस्याएं संकल्प के समक्ष अधिक समय तक नहीं रह पाएगी। समस्याओं से निपटने के लिए सदैव सतर्क रहना चाहिए। समस्या हो तो सहज ही शांत हो जाएगी। जो व्यक्ति अवसर का महत्व नहीं जानते वह सफलता से दूर रहते हैं। सपने सदैव उन्हीं लोगों के साथ हुए हैं जो अपने संकल्प शक्ति पर अटल रहे। जो अपनी महत्वाकांक्षाए पर अड़ी रहे जो कभी परिश्रम में पीछे नहीं हटे जिन्होंने निराशा ओं को कभी स्वयं पर हावी नहीं होने दिया। व्यक्ति का मूल्यांकन इस बात से नहीं होता कि वह कौन सा काम प्रारंभ करता है। बल्कि इससे होता है कि वह कौन सा काम पूरा कर लेता है। भक्त होने का एक बड़ा फायदा यह है कि वह जीवन के हर क्षण को परमात्मा की कृपा मानता है। इसीलिए अवसरों का लाभ उठाना भी जानता है। क्योंकि भक्ति यह कहती है कि हर सांस ईश्वर की दी हुई है। इसलिए एक भी क्षण नाश्ता ना हो। लगन बनी रहे और संकल्प शक्ति कभी ख़त्म ना हो।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Strategic Alliances
Strategic Alliances - For any achievement gone need the right person on your team. Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...
-
Hello friends in this article you are going to read about excel. To save a worksheet do the following after you complete the work in the wor...
-
Life is amazing even in its most ordinary, familiar aspects. Give your cynicism permission to melt away, and be amazed. See life today as y...
-
Q1. Name two national festivals? Ans. Republic day and Independence day. Q2. Name some common festivals? Ans. Diwali, Ganesh chaturthi, Raks...
No comments:
Post a Comment