सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो,
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते.
=========
वो हिचकिया एक अजीब सुकून दे जाती है
जो तेरा नाम लेने से रुक जाती है।
===========
तुझे याद कर लूँ तो मिल जाता है सुकून दिल को,
मेरे दिल का इलाज़ भी कितना सस्ता है
==========
काश कभी यूँ भी हो की बाजी पलट जाए,
उसे याद सताए मेरी और मैं सुकून से सो जाऊं ..
==========
धड़कते रहेंगे तुम्हारे दिल की गहराइयों में रात-दिन हम ,
जो कभी खत्म न हो ,वो अहसास-ए-सुकून हैं हम |
=========
कमाल की सादगी थी उसके चेहरे पे
मुस्कराए वो थे सुकून मेरे दिल को था..
एक सुकून की तलाश मे जाने कितनी बेचैनियां पाल ली,
और लोग कहते है हम बडे हो गए हमने जिंदगी संभाल ली.
========
तू मिले या ना मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है,
सुकून बहुत मिलता था तुझे अपना सोचकर.!! शायद
=======
मुझे तलाश सिर्फ सुकून की हैं.!!
नाम रिश्ते का चाहें कुछ भी हो..!!
=========
नज़रों से नज़रों की बात हो गई
ना जाने तुमसे कैसी मुलाकात हो गई,
दिल को सुकून चैन करार मिल गया
तेरा मिलना हम पर तेरी करामात हो गई
=========
तेरी नींदों में दखल क्यूँ दे भला,
तेरा सुकून ही मेरा मकसद बन गया है
=========
No comments:
Post a Comment