YouTube

Thursday 25 June 2020

NCERT Hindi class 7 ch 1 (poem meaning) part -5

नमस्कार दोस्तों, आज हम कक्षा 7 की NCERT की पुस्तक की पहली कविता का मतलब समझने वाले है। 

होती सीमाहीन क्षितिज से 
इन पंखो की होंडा-होडी,
या तो क्षितिज मिलन बन जाता 
या तनती साँसों की डोरी। 

अर्थ- पंछियो में क्षितिज यानि जहा जमीन और आकाश  है, पहुंचने की एक प्रतियोगिता की तरह चलती रहती हैं, इसमें या तो वे पंछी क्षितिज तक पहुंच जाते है या फिर उनकी साँसे तैनाती है। 

पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर अपने इसके पिछले भेज नहीं देखे तो यहाँ click कीजिये।


No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...