बेखबर हो गए है कुछ लोग हमारी
ज़रूरत तक महसूस नही करते ;
कभी बहुत बातें किया करते थे
अब खैरियत तक नहीं पूछते
======
रात गुज़री फिर महकती सुबह है आई; दिल धड़का फिर आपकी याद है आई;
आँखों ने महसूस किया है उस हवा को; जो आपको छू कर है हमारे पास आई। !
======
घमंड के अंदर सबसे बुरी बात ये होती है कि वो आपको महसूस नहीं होने देता कि आप गलत हैं
=====
आज अकेला महसूस कर रहा हूँ, आ गले लगा कर ज़िंदगी भर दे,
इन् आँखों में कोई नहीं तुम बिन, आ खुद को मुझमे शमिल कर दे,
तेरी ख़ामोशी मैं सुनता हु जो शोर, आ पास मेरे मेरे वो आवाज़ भर दे,
मेरी मायूसी से परेशा खालीपन, आ परेशानी को तू रुस्वा कर दे,
आज अकेला महसूस कर रहा हूँ, आ गले लगा कर ज़िंदगी भर दे,
======मीलों दूर से, मुझे कोई महसूस कर रहा है
एक दिल है , जो मुझे मोहब्बत खूब कर रहा है.
======Image Credit: navbharattimes.indiatimes.com
=====
इससे बड़ी एहसास की शिद्दत और क्या होगी.
तुम्हें बिन छुए ही छू लूँ और तुम महसूस कर लो.
======जो महसूस करते हैं बयान कर देते हैं
हमसे ये लफ़्ज़ों की दग़ाबाज़ी नहीं होती
======मुस्कुराया करो जब भी करो बात
मुस्कुराया करो जैसे भी रहो, खिलखिलाया करो
जो भी हो दर्द, सह जाया करो
ज्यादा हो दर्द तो अपनों से कह जाया करो
जीवन एक नदी है,तैरते जाया करो
ऊँच नीच होगी राह में, बढ़ते जाया करो
अपनापन यहाँ महसूस हो तो चले आया करो ।
बहुत सुंदर है यह संसार, सुंदर और बनाया करो
इसलिए,जब भी करो बात मुस्कुराया करो
=====कौन कहता कि: बचपन वापस नहीं आता.
दो घड़ी माँ के पास तो बैठ कर देखो…, बच्चा ना महसूस करो….! तो फिर कहना…
=====खोकर हमें फिर पा न सकोगे,
जहाँ हम होंगे वह आ न सकोगे,
हरपल हमें महसूस तो करोगे लेकिन
पर हम होंगे वहां जहाँ से
हमें फिर बुला न सकोगे।
======किसी से रिश्ता क्या है
ये हमें मालूम हो जरुरी तो नहीं..
हाँ उस रिश्ते में कितना अपनापन है
ये महसूस होना जरुरी है
=====रूबरू तो देखा नही तुम्हे, बस महसूस किया है
इन्ही खूबसूरत ख्यालो से, बेहपना मोहब्बत है हमे
======
होती है महसूस तेरी मौजूदगी हर पल,
तू हर वक्त मुझमें शुमार सा है,
=====बड़ा मुश्किल है.. जज़्बातो को लिखावट पर उतारना,
हर दर्द महसूस करना पड़ता है लिखने से पहले.
====लिखने वाले ने क्या खूब लिखा है,
जिंदगी जब ';मायूस'; होती है तभी ';महसूस'; होती है..
====
No comments:
Post a Comment