YouTube

Tuesday, 26 May 2020

खुद से


तुम्हारी आवाज़ सुनने को हर पल बेक़रार रहता हूँ,
नहीं करूँगा याद तुम्हें मैं खुद से हर बार कहता हूँ
=====

क्यूँ कर रहे हो भला तुम बगावत खुद से
मान क्यों नहीं लेते की तुम्हे भी है मोहब्बत मुझसे
=====
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,

कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
=====
खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो,
कुछ रौनकें खुद से भी हुआ करती हैं।
=====
कितने गजब अहसास है मेरे महबूब के रूबरू,
खुद से ही दिल की बात कही और खुद ही खुश हो लिये !
=====
न वो सपना देखो जो टूट जाये,
न वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।
=====
न चादर बड़ी कीजिये, न ख्वाहिशें दफन कीजिये
चार दिन की ज़िन्दगी है, बस चैन से बसर कीजिये...
न परेशान किसी को कीजिये, न हैरान किसी को कीजिये,
कोई लाख गलत भी बोले, बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिये...
न रूठा किसी से कीजिये, न झूठा वादा किसी से कीजिये,
कुछ फुरसत के पल निकालिये, कभी खुद से भी मिला कीजिये...
=====


No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...