मत कर हिसाब मेरे प्यार का,
कहीं बाद में तू खुद ही कर्ज़दार न निकले..
=====ये तो हम खुश नसीब है,जो तुम रखते हो ख्याल मेरी बातों का
वरना किसे फुरसत है ,जो रखे हिसाब किसी के जज्बातों का
=====Image Credit: http://www.tpsgnews.com/
======
ज़ुबान कड़वी सही मेरी मगर, दिल साफ़ रखता हु,
कब कौन कैसे बदलेगा सबका हिसाब रखता हु
=====वो पूछते है हमसे कितना प्यार करते हो,
उन्हे क्या पता मौहाबत का हिसाब नहीं होता..
=====शिकायतो की पाई पाई जोड़ कर रखी थी मैंने !
उसने गले लगा कर.. सारा हिसाब बिगाड़ दिया
======इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है;
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है;
महबूब आये या न आये;
पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है!
======काश कि कयामत के दिन हिसाब हो सब बेबफाओँ का..
और वो मुझसे लिपट कर कहे कि, मेरा नाम मत लेना.!
======कभी तो हिसाब करो हमारा भी,
इतनी मोहब्बत भला कौन देता है उधार में.
======ज़िन्दगी का हिसाब हो जाऊँ शहर में लाजवाब हो जाऊँ
कोरा-काग़ज़ सही मैं लेकिन तुम पढ़ो तो किताब हो जाऊँ
======शिकायतें तो बहुत थी हम हिसाब करके बैठे थे।
वो आये इस अदा के साथ हम दीदार में ही उलझ गए।।
=====या तो खरीद लो ., या खारिज़ कर दो मुझे,
यूँ सहूलियत के हिसाब से, किराये पर मत लिया करो मुझे
======
No comments:
Post a Comment