YouTube

Thursday, 14 May 2020

दोस्ती


तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखला दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का,
जिसने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया..
======


किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!
======


क्या फर्क हैदोस्ती और मोहब्बत में !
रहते तो दोनो दिल में ही है !
लेकिन फर्क बस इतना है बरसो बाद मिलने पर
मोहब्बत नजर चुरा लेती है और दोस्त सीने से लगा लेते है
=======


भरी महफ़िल मे दोस्ती का ‪‎जिक्र हुआ।
हमने तो सिर्फ़ आप की ओर देखा
और लोग ‪‎वाह-वाह कहने लगे
======


कुछ लोग दोस्ती कॆ मायनॆ बदल दॆतॆ है,
और कुछ लोगो कि दोस्ती सॆ दुनिया बदल जाती है
=====


ख्वाहिशें रह गयी जो अधूरीकाश कि हो जाएं पूरी....
कुछ तो अपनापन सा होअकेलापन कुछ कम सा हो...
दिल के अरमानों का आसमान थोडा तो नीला होआँखों का सूनापन थोडा तो गीला हो....
दुनिया की बस्ती में चाहे जो भी तरंग होबस मेरी जिंदगी में तेरी दोस्ती के रंग हो ....
======


इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुहतो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती परमेरा इश्क भी कुर्बान है
======


दोस्ती तो ज़िन्दगी का वो खूबसुरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है,
जिसे मिल जाये वो खुश..,
जिसे ना मिले वो लाखों में अकेला है
======


कभी झगड़ाकभी मस्ती कभी आंसूकभी हंसी
छोटा सा पलछोटी छोटी ख़ुशी
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती,
बस इसी का नाम तो है दोस्ती.
======


साथ" दो हमारा "जिना" हम सिखायेँगे
"मंजिल" तुम पाऔ "रास्ता" हम बनायेँगे
"खुश" तुम रहो "खुशिया" हम दिलायेँगे
तुम बस "दोस्त" बने रहो "दोस्ती" हम निभायेँग...
=======
Image result for दोस्ती
Image Credit: fundabook.com

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...