1)
दिन गुज़र गया ऐतबार में रात कट गयी इंतज़ार में
वो मज़ा कहाँ वस्ल-ए-यार में लुत्फ़ जो मिला इंतज़ार में
उनकी इक नज़र काम कर गयी होश अब कहाँ होशियार में
मेरे कब्ज़े में आईना तो है मैं हूँ आपके इख्तेयार में
आँख तो उठी फूल की तरफ दिल उलझ गया हुस्न-हार में
तुमसे क्या कहें, कितने ग़म सहे हमने बेवफ़ा तेरे प्यार में
फ़िक्र-ए-आशियां हर खिज़ाम की आशियां जला हर बहार में
किस तरह ये ग़म भूल जाएं हम वो जुदा हुआ इश्तिहार में

Image Credit: ShayaryFM
2)
तनहा जब दिल होगा, आपको आवाज दिया करेंगे..
रात को सितारों से आपका ज़िकर किया करेंगें
आप आऐं या ना आऐं हमारे ख्वाबो में
हम बस आपका इंतज़ार किया करेंगे..
3)
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती.!
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती
4)
कभी तन्हाई, कभी तड़प, कभी बेबसी तो कभी इंतज़ार..
ये मर्ज़ भी क्या खूब है जिसे इश्क़ कहते है
5)
बदनाम तो हो गये है, हम तुम्हारे प्यार मे
6)
मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं!
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं!
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में!
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं!
7)
हर वक़्त बस एक ही सोच में रहता हूँ ,
कभी मुझसे तो कभी खुद से ही कहता हूँ
तू मिल जाए तो , ज़िन्दगी खुशगवार है ,
किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतज़ार है
8)
फूल उसे देना जो बहार जानता हो
दर्द उसे देना जो करार जानता हो
टाइम उसे देना जो इंतज़ार जानता हो
और दिल उसे देना जो प्यार जानता हो..
9)
दिन भर इंतज़ार करते है रात के होने का.
एक सपनो का ही रास्ता छोड़ा है मिलने के लिए
10)
जिसके दीदार के लिए दिल तरसता है,
जिसके इंतज़ार में दिल तड़पता है
क्या इस दिल का कोई करे,
जो अपना हो कर भी किसी और के लिए धड़कता है
=======
So nice
ReplyDelete