सुनो खिलखिला देती हो हर बात पर
सुनती भी हो या इश्क़ हो गया है
=====
आप को देख कर यह निगाह रुक जाएगी
ख़ामोशी अब हर बात कह जाएगी
पढ़ लो अब इन आँखों में अपनी मोहब्बत
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी।
=====
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, साँसों मे छुपी ये हयात तेरी हे
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी है…```
=====

Image Credit: http://hindishayari97.blogspot.com/
=====
क्यूँ हर बात में कोसते हो तुम लोग नसीब को,
क्या नसीब ने कहा था की मोहब्बत कर लो..
=====
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसों मे छुपी ये हयात तेरी हे,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी है..
=====
कभी-कभी ऐसा भी होता है,
प्यार का असर जरा देर से होता है,
आपको लगता है हम कुछ नहीं सोचते आपके बारे में,
पर हमारी हर बात में आपका ही जिक्र होता है
=====
सुना है हर बातका जवाब रखते हो तुम
क्या ..तन्हाई का भी इलाज रखते हो तुम,
=====
तुम और तुम्हारी हर बात मेरे लिए ख़ास हैं,
यहीं शायद मोहब्बत का पहला अहसास हैं
=====
तेरे होंठो को छू-छू कर गुजर जाऊं मैं
काश कही हुई तेरी, हर बात बन जाऊं मैं
=====
तुम और तुम्हारी हर बात मेरे लिए ख़ास हैं ,
यहीं शायद मोहब्बत का पहला अहसास हैं …
=====
No comments:
Post a Comment