
Image Credit: Shayary Papers
1)
आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में
मगर ये दिलरुबा नहीं समझती
वो तो पानी-पूरी खाती फिरती है बाजार में!
2)
मोहब्बत सब्र के अलावा कुछ नही ,
मैने हर इश्क़ को इंतज़ार करते देखा है साहब
3)
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा;
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा;
गुज़र रही है रात उनकी याद में;
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा!
4)
आँखों में बसी है प्यारी सूरत तेरी; और दिल में बसा है तेरा प्यार;
चाहे तू कबूल करे या ना करे; हमें रहेगा तेरा इंतज़ार!
5)
आँखों में बसी है प्यारी सूरत तेरी; और दिल में बसा है तेरा प्यार;
चाहे तू कबूल करे या ना करे; हमें रहेगा तेरा इंतज़ार!
6)
मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं
7)
आँखों में बसी है प्यारी सूरत तेरी; और दिल में बसा है तेरा प्यार;
चाहे तू कबूल करे या ना करे; हमें रहेगा तेरा इंतज़ार!
8)
तुम्हें फुरसत नहीं मिलती..
और मुझे इंतज़ार की आदत है..
9)
नजर चाहती है दीदार करना
दिल चाहता है प्यार करना
क्या बताऊँ इस दिल का आलम
नसीब में लिखा है इंतज़ार करना
10)
उनका भी कभी हम दीदार करते है
उनसे भी कभी हम प्यार करते है
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !..
======
No comments:
Post a Comment