अमर हो जाने का अर्थ आयु का बढ़ जाना नहीं है अपितु कीर्ति का चारों तरफ फ़ैल जाना है आदमी मर कर भी अमर हो सकता है और जीते जी भी मर सकता है
======
जो जीवन समाज के लिए अनुपयोगी बन जाता है उसका जीवन उस जड़ वृक्ष से भी तुच्छ है जो फल ना दे कम से कम छाया तो प्रदान करता है फूल की आयु ज्यादा लम्बी नहीं होती वह कुछ समय के लिए खिलता है और अपना सौन्दर्य बिखेरकर चला जाता है
=======
जितना समय आप परमार्थ में जीते हैं उतनी आयु आपकी स्वतः अमर हो जाती है और दूसरों के लिए किया गया वो कर्म भी लोगों के दिल में रहता है जितना जीओ मै और मेरे से ऊपर उठकर जिओ यही अमरता है
======
ना गन्दगी पसंद है ना बन्दगी पसंद है दूध सी धुली-धुली फूल सी खिली- खिली जिंदगी पसंद है
======

Image Credit: www.arenaflowers.co.in
=====
सब से कठीन काम है - सब को खुश रखना।
सब से आसान काम है - स्वयं को खुश रखना।
======जितना बडा सपना होगा उतनी बडी तकलीफें होगी और जितनी बडी तकलीफें होगी उतनी बडी कामयाबी होगी
======कर्म करो तो फल मिलता है, आज नहीं तो कल मिलता है।
जितना गहरा अधिक हो कुँआ, उतना मीठा जल मिलता है ।
जीवन के हर कठिन प्रश्न का, जीवन से ही हल मिलता है।
======दिल से ज्यादा उपजाऊ जगह और कोई नहीं हो सकती,
आप पर निर्भर करता है आप प्यार बोते हैं या नफरत।
=======
हर एक व्यक्ति को परमात्मा सुबह दो रास्ते देते हैं ---
उठिए और अपने मनचाहे सपने पूरे कीजिये ।
सोते रहिये और मनचाहे सपने देखते रहिये ।
जिंदगी आपकी फैसला आपका
======

Image Credit: www.patrika.com
=====
प्रसन्न रहना बहुत सरल है , लेकिन सरल होना बहुत कठिन है .!
======एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती पर एक मिनट 'सोच' कर किया हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल देता है.!
======
इन्सान का कद और पद ; बेशक बड़ा हो या ना हो।। लेकिन भावना - दृष्टि और विचार ; हमेशा बड़े होने चाहिये।।
======
आलपिन सभी कागजों को जोड़कर रखना चाहती है। लेकिन वह हर कागज़ को चुभती है।।
इसी प्रकार जो व्यक्ति सभी को जोड़कर रखना चाहता है वह भी सभी की आँखों में चुभता है।।
कोई अगर आपके अच्छे कार्य पर सन्देह करता है तो ? उसे करने देना क्योकि ?
शक़ सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है ; कोयले की कालिख पर नही।।
=======
इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज नहीं बदलती जितनी जल्दी इंसान की नियत और नजरें बदल जाती है.!.
=======
डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर डाली मजबूत हो तो उस पर नया फूल खिल सकता है उसी तरह ज़िन्दगी में खोये पल को ला नहीं सकते मगर हौसलें व विश्वास से आने वाले हर पल को खुबसूरत बना सकते हैं।
=======
No comments:
Post a Comment