कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
सम्भल जा ऐ दिल तुझे तो रोने का बहाना चाहिए..!!
=====वो रोया तो बहुत पर मुझसे मुह मोड़ के रोया कोई मजबूरी होगी उसकी जो दिल तोड़ के रोया ||
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े पता लगा मेरे पीछे वो उन्हें जोड़ के रोया.
=====पता नहीं क्यूँ सेल्फी लेना मजबूरी सा हो गया है,
खुश दिखना खुश रहने से ज़्यादा ज़रूरी सा हो गया है।
=====Image Credit: http://netinhindi.com/
=====
तेरे बाद हम जिसके भी होंगे.
उस रिश्ते का नाम सिर्फ मजबूरी ही होगा
=====बेवफा होने के बाद तो कितनी ही मजबूरियों को गिना देते हैं लोग,
काश वफा करने की भी कोई मजबूरी होती.
=====परखता तो वक्त है,
कभी हालात के रूप मे,
कभी मजबूरीयों के रूप मे.
भाग्य तो बस आपकी काबिलियत देखता है !
=====होठो की भी क्या मजबूरी रहती हे
सब कुछ कह कर भी बात अधूरी रहती हे
=====लब्जों के बोझ से थक जाती है
ज़ुबान कभी कभी
पता नही ख़ामोशी
मजबूरी है या समझदारी
=====पता नहीं क्यूँ जीना मजबूरी सा हो गया है ,
खुश दिखना खुश रहने से ज्यादा जरूरी सा हो गया है.
=====परखता तो वक्त है, कभी हालात के रूप मे, कभी मजबूरीयों के रूप मे,
भाग्य तो बस आपकी काबिलियत देखता है! जीवन में कभी किसी से,
अपनी तुलना मत करों आप जैसे है, सर्वश्रेष्ठ है।
=====
No comments:
Post a Comment