1)
संता: तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
बंता: एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!
संता: वो क्यों?
बंता: दुकान हथोड़े से खोली थी''.
2)
बंता: भाई, बकरे की जिंदगी बढ़िया है।
संता: वो कैसे?
बंता: अरे, एक बार कट गया और किस्सा खत्म।
संता: क्या हुआ, भाभी वापस आ गयी क्या?
3)
एक लेडी बालकनी से फिसल कर नीचे कचरे के डिब्बे में गिरी।
ये देख कर संता बोला:
फेंकने वाला आदमी ज्यादा शौक़ीन लगता है, वरना अभी 5-6 साल और चल सकती थी।
4)
संता ने एयरलाइन के ऑफिस में फ़ोन किया.. रिसेप्शनिस्ट ने फ़ोन उठाया।
संता: चंडीगढ़ से मुंबई तक कितनी देर का सफर है?
रिसेप्शनिस्ट: एक मिनट सर।
संता ने फ़ोन काट दिया और बड़बड़ाया.. पी कर बैठी है, कमीनी।
5)
कौन कहता है प्याज रूला देता है
कभी हरी मिर्च काटकर ऊंगलियों को आंख पर लगाकर देखो
No comments:
Post a Comment