YouTube

Saturday 30 March 2019

श्रीमती जी नाराज़ हो गईं


श्रीमती जी ने पूछा: इस बार एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दे रहे हो ?
मैंने पूछा:  क्या एनिवर्सरी इसी महीने है ?
और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं
समझ ही नहीं आया क्या हुआ?

श्रीमती जी ने कहा: क्या इस साल मैं उम्मीद रखूं कि गर्मी की छुट्टियों में हम कहीं  चलेंगे?
मैंने कहा: उम्मीद रखो। उम्मीद तो कभी छोड़नी नहीं चाहिए!
और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं
मैंने तो पॉज़िटिव रिप्लाई ही दिया था

मैंने किताब में पढ़ा था पत्नी के खाने की तारीफ करो।
सो मैंने कहा: तुमने आज बहुत बढ़िया सब्ज़ी बनाई है। आज कुछ अलग ही स्वाद है!
और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं
बिटिया ने बताया कि सब्ज़ी पड़ोस वाली आंटी दे गई थी। अब मेरी क्या गलती थी? क्या मैं अंतर्यामी था?

मैं वजन करने वाली डिजिटल मशीन लेकर आया था। उसके इंस्ट्रक्शन बुकलेट में लिखा था: Step on it gently,  otherwise the glass may break.
जब श्रीमती जी वजन करने के लिए चढ़ने लगी तो मैंने सावधान किया:
आराम से चढ़ना, वरना मशीन टूट जाएगी
और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं
अब क्या सावधान करना भी गलत है?

आन मिलो सजना फ़िल्म का गाना चल रहा था:
वहीं जहां कोई आता जाता नहीं।
श्रीमती जी रोमांटिक मूड में बोली: क्यों न हम दोनों आज कहीं ऐसी जगह चलें जहां कोई आता जाता नहीं
मैं उसे अडवाणी जी के घर ले गया। और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं

श्री मति जी सर्राफा बाजार में मेरी दुकान पर आई और बोली गले के लिए कुछ दिला दो । मैने विक्स की 2 गोली दिला दी।
साला समझ नही आया कि श्रीमती जी अब तक मुझसे नाराज क्यों है? अब मेरी क्या गलती?

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...