1)
एक दिन संता को फांसी लगने वाली थी।
जेलर ने पूछा - कोई आखिरी ख्वाहिश।
संता- मुझे फांसी देते वक्त मेरे पैर ऊपर और सिर नीचे रखना।
2)
संता: आज इतनी ठंड क्यों है?
बंता: सूरज नही निकला ना
संता: क्यों नही निकला..?
बंता:--उसकी मम्मी ने नही निकलने दिया। बोली कि ठंड में कहाँ जायेगा, पड़ा रह कम्बल में, फालतू में पू्र्व से निकल कर पछ्चिम्. तक.. आवारागर्दी करेगा।
3)
संता - हम दोनों का रिश्ता कैसा है।
बंता - बेसन और पकौड़े जैसा ।
संता- वो कैसे
बंता - जब बेसन santa है तब पकौड़ा banta है ।
4)
संता अपनी टीचर से- मिस क्या आप मुझे रात को कॉल कर रही थीं?
मिस- नहीं तो
संता - कमाल है मेरे मोबाइल फोन पर लिखा था- मिस कॉल।।
5)
संता बंता के घर गया वहां बंता की बीवी को देख कर बोला
संता:- तेरी और भाभी की जोड़ी तो 'राम-सीता की जोड़ी है।
बंता:- कहाँ यार ना तो ये धरती में 'समाती है और ना ही इसे कौई 'रावण ले जाता है
6)
जज – बस खाई में कैसे गिरी, सारी सवारी मर गयी ?
संता – साहब , मुझे नहीं पता ,
जज – क्या ? पर गाड़ी तो तुम चला रहे थे ,
संता – हाँ , पर उस दिन कंडक्टर नहीं आया था ,
तो मैं टिकट बनाने पीछे चला गया ,
जज बेहोश
7)
संता :- और रसगुल्ला लीजिये ना
मेहमान :- नहीं शुक्रिया, मैं पहले ही 3-4 खा चुका हूँ।..
संता :- खाये तो आपने 9 हैं, पर चलो यहाँ कौन गिन रहा है
8)
संता आधा किलो जलेबी खाके बिना पैसे दिए जाने लगा;
दूकानदार: ओ भाई पैसे?
संता: नहीं हैं!
दुकानदार ने उसे कूट दिया;
वो उठकर कपड़े झाड़ते हुए बोला.. भैया इसी भाव में एक किलो और तौल दो
9)संता पर बिजली का तार गिर गया
तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि
अचानक…..
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है. वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला… याद नहीं आता तो मर ही जाता!
10)संता गांव में घूम रहा था ,
अचानक एक लड़का भागा हुआ आया
बोला – गॉव में बाढ़ आ गयी है पानी तुम्हारे घर में घुस रहा है
संता -(लड़के को थप्पड़ मारते हुए) ओए साले झूठ क्यों बोलता है , घर की चाबी तो मेरे पास है
No comments:
Post a Comment