YouTube

Monday, 12 November 2018

राधे तेरे चरणों की

राधे (श्यामा) तेरे चरणों की, यदि धूल जो मिल जाये।
सच कहता हूं बस मेरी तकदीर बदल जाये ।।धृ.।।

सुनते है तेरी रहमत, दिन-रात बरसती है ।
एक बूंद जो मिल जाये, मेरे मनकी कली खील जाये । । १ ।।

यह मन बडा चंचल है, कैसे तेरा भजन क रुं
जितना उसे समझाऊँ, उतना ही मचल जाये । । २ ।।

नजरों से गिराना ना, चाहे जितनी सजा देना ।
नजरो से जो गिर जाये, मुश्किल है संभल पाए।।३।।

राधे इस जीवन में, बस इतनी तमन्ना है ।
तू सामने हो मेरे, मेरा दम ही निकल जाए।।४।।

राधे तेरे चरणों की यदि धूल जो मिल जाये । ।

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...