YouTube

Friday, 23 November 2018

मोटिवेशनल

बिना #झंझट व #मेघमालाओ के कभी #इन्द्रधनुष नही बन सकता।
^^^^^^^
#अवसाद वहाँ से शुरू होता है, जब जो है उसका #सदुपयोग नही किया जाय तथा जो नही है उसे पाने की तिव्र #आकांक्षा की जाए।
^^^^^^^
#परमात्मा का जप स्वयं को #रिचार्ज करने की श्रेष्ठ प्रक्रिया है।
^^^^^^^
#निरंतर का अर्थ सदैव #सक्रीय रहना, #ऊर्जावान रहना और इस युग मे #हाईटेक होने के लिये निरंतरता बहुत जरूरी है।
^^^^^^^
#स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो जो लोग निरंतर है, #नियमित है, वे #रोगमुक्त होंगे और उनकी #पीड़ा भी दूर होंगी।
^^^^^^^
#विनम्रता ही #शक्ति को #पूजनीय बनाती है। इसलिए अपनी शक्ति पर #अहंकार न कर उसका #सत्कार्यों में उपयोग कर #समाज में #आदरणीय बनें।
^^^^^^^
निजी कार्यों से ऊपर अपने #कर्तव्य को प्रमुखता देने वाला #व्यक्ति #इतिहास में #अमर हो जाता हैं।
^^^^^^^

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...