YouTube

Sunday, 4 November 2018

भगवान मेरी नैया


भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना ।
अब तक तो निभाया है आगे भी निभा लेना ।।धृ।।

दल बदल के साथ माया घेरे जो मुझको आकर
तो देखते न रहना, झट आ के बचा लेना ।। १ ।।

सम्भव है झंझटों में मैं तुमको भूल जाऊँ ।
पर नाथ कही तुम भी मुझको न भुला देना ।।२।।

तुम देव मैं पुजारी तुम इष्ट मैं उपासक।
यह बात अगर सच है सच करके दिखा देना।।३।।

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...