दोस्ती जिंदगी का सबसे अलग और जरुरी हिस्सा है| दोस्त ही है जो जिंदगी में सुख और दुःख में परिवार के साथ परिवार की तरह साथ निभाते है| ये कुछ शेर दोस्ती के नाम| पढ़िए और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करिए| धन्यवाद!
इमेज केडिट : यूट्यूब
1)
विश्वास करना हम दोस्ती अपनी निभाएंगे
अगर खुदा भी बुलाएगा तो कह देंगे
दोस्त इजाजत देगा तो ही आयेंगे
2)
ज़िन्दगी मिलती हे हिमत वालो को,
ख़ुशी मिलती हे तकदीर वालो को,
प्यार मिलता हे दिल वालो को,
और आप जेसा दोस्त मिलता हे नसीब वालो को
3)
तुम अच्छे हो -तो बेहतर
तुम बुरे हो- तो भी कबूल..
मिज़ाज-ऐ-दोस्ती में हम,
ऐब-ए-दोस्त नहीं देखा करते..
4)
हज़ार दोस्त बनाने की मुझे जरूरत नहीं!
मुझमे छुपा दोस्त ही मेरे लिए काफी है!
5)
मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उमर बिताना ही ज़िंदगी नही होती,
खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का.
क्यूँ क़ि... दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती.
6)
हर एक दोस्त से बात करना ज़रूरत हे हमारी,
हर एक दोस्त को खुश रखना चाहत हे हमारी,
कोई हमे याद करे या ना करे ज़िंदगी मे,
लकिन हर एक दोस्त को याद करना फ़ितरत हे हमारी.
7)
हम दोस्तों सें इतना प्यार करते है...ये...देखकर
दुश्मन भी कहते है कि काश हम भी इनके दोस्त होते..
8)
दोस्ती इम्तिहान नही विश्वास मांगती है,
नज़र और कुछ नही दोस्त का दीदार मांगती है,
ज़िंदगी अपने लिए कुछ नही पर आपके लिए,
दुआ हज़ार मांगती है…
9)
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा
10)
दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो,
जो अलफाज से ज्यादा खामोशी को समझें
ऐसीही और शायरी के लिए इस ब्लॉग को फॉलो करिए और शेयर करिए| मेरे सारे शायरी ब्लॉगस आप पढ़िए इस पेज के जरिये|
ऐसीही और शायरी के लिए इस ब्लॉग को फॉलो करिए और शेयर करिए| मेरे सारे शायरी ब्लॉगस आप पढ़िए इस पेज के जरिये|
No comments:
Post a Comment