YouTube

Thursday, 9 February 2017

हिंदी सुविचार




"सुखी व समझदार इंसान कभी किसी को दोष नही  देख सकता , वह हमेशा और हर हालात में समाधान की

बात ही करता है!!

*****************************************



मुस्कराने  के मकसद न ढूँढ...

वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी

कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देख

तेरे साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कराएगी.

*****************************************



नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है, इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े

नहीं पड़

*****************************************



मुफ़्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है इसके बाद दुनिया में हर रिश्तो के लिए कुछ ना कुछ चुकाना पड़ता है़

*****************************************



मैं "किसी से" बेहतर करुं क्या फर्क पड़ता है..!

मै "किसी का" बेहतर करूं बहुत फर्क पड़ता है..!!

*****************************************



एक काफिला सफ़र के दौरान अँधेरी सुरंग से गुजर रहा था । उनके पैरों में कंकरिया चुभी, कुछ लोगों ने इस ख्याल से कि किसी और को ना चुभ जाये, नेकी की खातिर उठाकर जेब में रख ली ।  कुछ ने ज्यादा उठाई कुछ ने कम । जब अँधेरी सुरंग से बाहर आये तो देखा वो हीरे थे। जिन्होंने कम उठाये वो पछताए कि ज्यादा क्यों नहीं उठाए । जिन्होंने नहीं उठाए वो और पछताए । दुनिया में जिन्दगी की मिसाल इस अँधेरी सुरंग जैसी है और नेकी यहाँ कंकरियों की मानिंद है । इस जिंदगी में जो नेकी की वो आखिर में हीरे की तरह कीमती होगी और इन्सान तरसेगा कि और ज्यादा क्यों ना की।

*****************************************



कैसे मान लूँ की तू पल पल में शामिल नहीं.

कैसे मान लूँ की तू हर चीज़ में हाज़िर नहीं.

कैसे मान लूँ की तुझे मेरी परवाह नहीं.

कैसे मान लूँ की तू दूर हे पास नहीं.

देर मैने ही लगाईं पहचानने में मेरे ईश्वर.

वरना तूने जो दिया उसका तो कोई हिसाब ही नहीं.

जैसे जैसे मैं सर को झुकाता चला गया

वैसे वैसे तू मुझे उठाता चला गया....

*****************************************



अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो तरीके बदलो....., ईरादे नही..

*****************************************



जब सड़क पर बारात नाच रही हो तो हॉर्न मार-मार के परेशान ना हो...... गाडी से उतरकर थोड़ा नाच लें...,

मन शान्त होगा। टाइम तो उतना लगना ही है..!

*****************************************



इस कलयुग में रूपया  चाहे  कितना  भी  गिर  जाए, इतना कभी नहीं गिर पायेगा, जितना रूपये  के  लिए  इंसान  गिर चूका है...

*****************************************




No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...