रास्ते में अगर मंदिर देखो तो, प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा पर रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना, शायद कोई जिन्दगी बच जाये.
*****************************************
जिसके पास उम्मीद हैं, वो लाख बार हार के भी, नही हार सकता..!
*****************************************
बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती... जितनी धोखा खाने से आती है.....!
*****************************************
एक बहुत अच्छी बात जो जिन्दगी भर याद रखिये- आप का खुश रहना ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है....!
*****************************************
रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलु हैं... कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं,,, और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं...!
*****************************************
बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है. वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है...!
*****************************************
दुनिया में कोई काम "impossible" नहीं,,, बस होसला और मेहनत की जरूरत है...l
*****************************************
पहले मैं होशियार था, इसलिए दुनिया बदलने चला था,,,
आज मैं समझदार हूँ, इसलिए खुद को बदल रहा हूँ...।।
*****************************************
"क्या फर्क पड़ता है, हमारे पास कितने लाख, कितने करोड़, कितने घर, कितनी गाड़ियां हैं, खाना तो बस दो ही रोटी है। जीना तो बस एक ही ज़िन्दगी है। फर्क इस बात से पड़ता है, कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये, कितने लोग हमारी वजह से खुशी से जीए....... कुछ लोग जीते हैं अपने अहंकार के लिए कुछ लोग जीते हैं अपने ख़्वाबों के लिए, जबकी ज़िन्दगी भगवान ने दी है खुशी से जीने के लिए, और खुशियां बाँटने के लिए..."
*****************************************
डोर लम्बी हो तो मतलब यह नहीं की पतंग ऊपर तक जाएगी, उड़ाने का तरीक़ा आना चाहिए।
दौलत ज़्यादा का मतलब सफल जीवन नही, जीवन जीने का सलीक़ा आना चाहिए।
*****************************************
No comments:
Post a Comment