पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
पापा बेहोश..
==================================================
पति: तुमने तो कहा था कि डिनर में आज च्वाइस हैं ..... पर यहां तो सिर्फ एक ही सब्ज़ी बनी है।
पत्नी: च्वाइस तो है ना ! १. खाओ, २. मत खाओ।।
==================================================
पति :- "मेरी शर्ट उल्टी करके प्रेस करना..."
पत्नि :- "ठीक है..!!!"
पति ने 10 मिनिट बाद पूछा "मेरी शर्ट प्रेस हो गई..."
पत्नि :- "नहीं...."
पति :- " क्यों...!!!!!"
पत्नि :- " उल्टी नहीं आ रही है..."
==================================================
"नौकरी और नौकरानी तभी छोड़ें..जब दूसरी हांथ में हो!!"
- चाणक्य का पङोसी.......
==================================================
बचपन में दिल तोड़ने वाला सबसे बड़ा पल..... घर आये मेहमान जाते समय जब खुशी से हमें 100 रुपये दे....
और अचानक पीछे से एक आवाज आये..... "ना.. ना.., इता कोनी देणा......"
==================================================
हम Propose करने मे ढिले हो गयें,
और उनके हाथ पीले हो गयें ।
==================================================
लडकियाँ हर मोड़ पे डरती हैं,
अकेली हो तो सुनसान राहों का डर,
भीड़ में हो तो लोगों का डर,
हवा चले तो दुपट्टा उड़ने का डर,
कोई देखे तो उसकी आँखों का डर,
बचपन हो तो माँ बाप का डर,
जवान हो तो भाइयों का डर,
वो डरती हैं और तब तक डरती हैं,
जब तक इन्हें कोई जीवन साथी नहीं मिल जाता,
और यही वो शख्स होता है,
जिससे वो सबका बदला लेती है ।
No comments:
Post a Comment