YouTube

Thursday, 26 January 2017

हिंदी सुविचार

मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है .....

जितना बताती है.....,

उससे कहीं ज्यादा छुपाती है......

********************************************************



" जीवन के लिए एक श्रेष्ठ सोच यह भी है कि प्रत्येक व्यक्ति की सुनो और प्रत्येक व्यक्ति से सीखो, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति सब कुछ नही जानता, किन्तु प्रत्येक व्यक्ति कुछ ना कुछ अवश्य जानता है.."

********************************************************



टुटी कलम और औरो से जलन, खुद का भाग्य लिखने नहीं देती”.

********************************************************



एक खुबसुरत दिल हजारों खुबसुरत चेहरों से ज्यादा बेहतर है। इसलिए जिन्दगी मै हमेशा ऐसे लोग चुनो जिसका "दिल" चेहरे से ज्यादा खुबसुरत हो।।

********************************************************



रास्ते पर कंकड़ ही कंकड़ हो तो भी एक अच्छा जूता पहनकर उस पर चला जा सकता है..

लेकिन यदि एक अच्छे जूते के अंदर एक भी कंकड़ हो तो एक अच्छी सड़क पर भी कुछ कदम भी चलना मुश्किल है ।।

यानी - "बाहर की चुनोतियों से नहीं हम अपनी अंदर की कमजोरियों से हारते हैं "

********************************************************



किसी ने  पूछा कि "उम्र" और  "जिन्दगी"  में क्या फर्क  है ?

बहुत  सुन्दर  जवाब जो  अपनों के बिना  बीती वो "उम्र" और जो अपनों साथ बीती वो "जिन्दगी"

********************************************************



इंसान भी कितना अनोखा जीव है.. पहले भगवान आगे हाथ जोड़ कर धन - संपत्ति मांगता है !

फिर गर्व से उसी भगवान को दान देकर, नीचे अपना नाम लिखा कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करता है.

********************************************************



आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू - सड़क वही रहेगी |

आप टाइटन पहने या रोलेक्स - समय वही रहेगा |

आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग - आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे |

आप इकॉनामी क्लास में सफर करें या बिज़नस में - आपका समय तो उतना ही लगेगा |

आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं |

********************************************************
  


एक सत्य ये भी है कि धनवानो का आधा धन तो ये जताने में चला जाता है की वे भी धनवान हैं |

********************************************************



कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है.... पर रोटी की साईज़ सब घर में एक जैसी ही होती है।

********************************************************







No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...