1. बात कड़वी है पर सच है।लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है। यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष की जरुरत ही नहीं पड़ती।
2. तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है, जो भी कमाया यही रह जाना है !
कर ले कुछ अच्छे कर्म, साथ यही तेरे जाना है !
रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,
लेकिन मुस्कुराने से... पराये भी अपने हो जाते हैं !
3. मुझे वो रिश्ते पसंद है, जिनमें " मैं " नहीं " हम " हो !!
4. इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही, उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही..
5. जीवन में दो चीज का कभी अंत नहीं होता.. भगवान की कथा और मनुष्य की व्यथा !!
6. प्रार्थना कुछ माँगने के लिए नहीं लेकिन ईश्वर ने जो कुछ दिया है उसके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए होनी चाहिए !!
7. जिन्दगी एक रात है, जिस में ना जाने कितने ख्वाब हैं, जो मिल गया वो अपना है, जो टुट गया वो सपना है, ये मत सोचो की जिन्दगी में कितने पल है, ये सोचो की हर पल में कितनी जिन्दगी है, इसलिए… जिन्दगी को जी भर कर जी लो…
8. कल खो दिया आज के लिये; आज खो दिया कल के लिये; कभी जी ना सके हम आज; आज के लिये ; बीत रही है जिदंगी, कल आज और कल के लिये;
9. जीवन में तीन चीजें मत तोडिये विश्वास, रिश्ता, वचन.. क्योंकि जब यह टूटते हैं तो कोई आवाज नहीं होती। लेकिन दर्द और कष्ट बहुत होता है।
10. अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही न हो लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को खरीदने की शक्ति रखता है.
No comments:
Post a Comment