YouTube

Sunday 2 October 2016

कैसे बताऊ


कैसे बताऊ मैं तुम्हे मेरे लिए तुम कौन हो, कैसे बताऊ

कैसे बताऊ मैं तुम्हे तुम धड़कन का गीत हो, जीवन का संगीत हो,

तुम जिंदगी, तुम बंदगी, तुम रौशनी, तुम ताज़गी,

तुम हर ख़ुशी, तुम प्यार हो, तुम प्रीत हो, तुम मनमीत हो,

आखों में तुम, यादों में तुम, सासोंमें तुम, आहोंमे तुम,

निंदोमे तुम, ख्वाबोंमे तुम, तुम हो मेरी हर बात में,

तुम सुबहमें, तुम शाम में, तुम हो मेरे दिन रात में

तुम सोच में, तुम काम में,

मेरे लिए पाना भी तुम, मेरे लिए खोना भी तुम,

मेरे लिए हसना भी तुम, मेरे लिए रोना भी तुम,



और जगना सोना भी तुम,

जाउ कहीं भी, देखु कहीं भी, तुम हो वह तुम हो वहीं

कैसे बताऊ मैं तुम्हे तुम बिन मैं कुछ भी नहीं



कैसे बताऊ मैं तुम्हे मेरे लिए तुम कौन हो, कैसे बताऊ

ये जो तुम्हारा रूप है ये जिंदगीकी धुप है

चन्दन से तराशा है बदन बहती है जिसमे अगन

ये शोखियाँ ये मस्तियाँ तुमको हवाओँसे मिली

जुल्फे घटाओंसे मिली हाथो में कलियाँ खिल गयी

आँखोंमें झील मिल गयी चेहरे में सिमटी चांदनी

आवाज में है रागिनी शीशे के जैसा अंग है

फुलोके जैसा रंग है, नदियोंके जैसी चल है

क्या हुस्न है क्या हाल है ये जिस्म की रंगीनियाँ



जैसे हजारों तितलियाँ बाँहों के ये गोलाइयाँ 

आँचल में ये परछाइयाँ ये नगरिया है ख्वाब की

कैसे बताऊ मैं  तुम्हे हालत दिल-ए-बेताब की

कैसे बताऊ मैं तुम्हे मेरे लिए तुम कौन हो, कैसे बताऊ

कैसे बताऊ मैं तुम्हे मेरे लिए तुम धर्म हो

मेरे लिए इमान हो तुम ही इबादत हो मेरी

तुमही हो चाहत हो मेरी तुमही मेरा अरमान हो

ताकता हु मैं हर पल जिसे तुमही तो वोह तस्वीर हो

तुमही मेरी तक़दीर हो तुमही सितारा हो मेरा

तुम नजारा हो मेरा, यु ध्यान में मेरे हो तुम

जैसे मुझे घेरे हो तुम

पूरब में तुम पश्चिम में तुम उत्तर में तुम दक्षिन में तुम

सारे मेरे जीवन में तुम हर पल में तुम हर क्षण

मेरे लिए रास्ता भी तुम मेरे लिए मंजिल भी तुम

मेरे लिए सागर भी तुम मेरे लिए साथी भी तुम

मैं देखता बस तुमको हु मैं सोचता बस तुमको हु

मैं जानता बस तुमको हु मैं मानता बस तुमको हु

तुमही मेरी पहचान हो कैसे बताऊ मैं तुम्हे

देवी हो तुम मेरे लिए मेरे लिए भगवान हो

कैसे बताऊ मैं तुम्हे मेरे लिए कौन हो तुम

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...