'ओ…रिक्शे वाले, आजाद नगर चलोगे?‘ सज्जन व्यक्ति जोर से चिल्लाया।
‘हाँ-हाँ क्यों नहीं?’ रिक्शे वाला बोला।
‘कितने पैसे लोगे?’
‘बाबू जी दस रुपए।’
‘अरे दस रुपए बहुत ज्यादा हैं मैं पाँच रुपए दूँगा।’
रिक्शे वाला बोला,‘साहब चलो आठ…’
‘अरे नहीं मैं पाँच रुपए ही दूँगा।’
रिक्शेवाला सोचने लगा, 'दोपहर हो रही है जेब में केवल बीस रुपए हैं| इनसे बच्चों के लिए एक समय का भरपेट खाना भी पूरा नहीं होगा।'
मजबूर होकर बोला 'ठीक है साब बैठो।'
रास्ते में रिक्शेवाला सोचता जा रहा था, 'आज का इंसान दूसरे इंसान को इंसान तो क्या जानवर भी नहीं समझता। ये भी नहीं सोचा यहाँ से आजाद नगर कितनी दूर है, पाँच रुपए कितने कम हैं। मैं भी क्या करूँ? मुझे भी रुपयों की जरूरत है इस लिए इसे पाँच रुपए में ले जाने के लिए मान गया।
पहियों की गति के साथ उसका दिमाग भी गतिशील था। आजाद नगर पहुँचने के बाद जैसे ही वह रिक्शे से नीचे उतरा। एक भिखारी उसके सामने आ गया सज्जन व्यक्ति ने अपने पर्स से दस रुपए उस भिखारी को दे दिए और पाँच रुपए रिक्शे वाले को।
रिक्शेवाला बोला, 'साहब मेरे से अच्छा तो यह भिखारी रहा जिसे आपने दस रुपए दिए। मैं इतनी दूर से आपको लेकर आया और मेरी मेहनत के सिर्फ पाँच रुपए?’
सज्जन व्यक्ति बोला,‘भिखारी को देना पुण्य है। मैंने उसे अधिक रुपए देकर पुण्य कमाया है।’
‘और जो मेरी मेहनत की पूरी मजदूरी नहीं दी ऐसा करके क्या तुम पाप के भागीदार नहीं? "रिक्शेवाले ने कहा।
उसकी बात सुनते ही सज्जन व्यक्ति को क्रोध आ गया। वह बोला -’तुम लोगों से मुँह लगाना ही फिजूल है।' और वो वहासे चल दिया।
moral...अगर आप किसी गरीब को सताकर और भिखारी को भीख देकर ये सोचते हो कि आपने पुण्य कमाया है तो आप गलत हो।
कभी आपने ये सोचा है क्या अगर रिक्शा वाले, सफाई वाले, घरके काम करने वाले इत्यादी लोग अपनी गरीबी का कारण बता कर काम करना छोड़ दे और भीख मांगने लगे तो क्या होगा?
इसीलिए मित्रो और सखीयो काम करने वाले व्यक्ति को उचित मूल्य देकर पुण्य कमाना बेहतर है क्यों की इसीमे हमारी सुविधा है। रस्ते परके भिखारी भी इंसान है पर भीख मांग कर जो कमाते है वो शायद पेट भरने के लिए कम और नशा करने के लिए ज्यादा इस्तेमाल होता है। और कई तरह के अलग अलग काम लोग म्हणत पर भरोसा करते है और हम जैसे धनिक लोगोकी सुवीधा का कारण बनाते है। मेहनत करने वाले को कभी सताओ मत बस यही करना।
धन्यवाद।
========================================================== |
For moral stories, Lokkaths (stories in Indian culture), Lokgit (Lyrics of Indian songs) please visit |
http://lokgitbhajanevamkahaniya.blogspot.com/ |
=========================================================== |
For study material and other career related information and interesting puzzles please visit |
http://allinoneguidematerial.blogspot.com/ |
========================================================== |
For interesting jokes, shayaries, poems, Indian products and apps information please visit |
http://taleastory.blogspot.com/ |
========================================================== |
For Peace and Harmony in Life please visit |
https://www.dhamma.org |
========================================================== |
Watch my videos here |
https://www.youtube.com/channel/UC4omGoxEhAT6KEd-8LvbZsA |
========================================================== |
No comments:
Post a Comment