रामजी सेठ के पास अपार संपत्ती थी/ एक दिन उनके मन में विचार आया कि एक भव्य शिवमंदिर का निर्माण करवाएं/ छह माह में मंदिर बनकर तैय्यार हो गया/ मंदिर निर्माण के बाद जो धन बचा था रामजी सेठ ने उसे मंदिर के गुंबद में गुप्त रूपसे भरवा दिया और वो तिर्थयात्रा पर चलें गये/ तिर्थयात्रा के मध्य में ही उनकी मृत्यु हो गयी/
रामजी सेठ के चार लडके थे रमेश, सुरेश, महेश, उमेश/ पिता की मृत्यू के बाद चारो मिलकर कामकाज संभाल रहे थे/
परंतु कुछ दिनोबाद व्यापार में घाटा होने लगा तो उन्होने रामजी सेठ के बहीखाते देखना शुरू किया/ एक बही में गुंबद में धन वाली बात का उल्लेख था वह ईस प्रकार था,"धन चैत्र शुक्ल नवमी के दिन दोपहर बारह बजे गुंबद में भरवाया/"
चारो ने गुंबद तुडवाया परंतु धन कही नहीं मिला/
रामजी सेठ के परम मित्र थे सुबाली/ सुबाली काफी बुजूर्ग एवम् अनुभवी थे/ चारो भाई उनके पास गये और उन्होने अपने पिता के हाथ की लिखी बात उनको बताई/ सारा मामला समझने के बाद सुबाली ने उनको मंदिर का गुंबद पुर्ववत करने को कहा/
फिर चैत्र शुक्ल नवमी के दिन दोपहर बारह बजे जहा गुंबद की छाँव पडी उसी जगह पर खुदाई कराना शुरू किया और रामजी सेठ का धन उनके पुत्रों को मिल गया/
चारो ने बुजूर्ग सुबाली का आभार माना और अपना व्यापार पुनः खडा किया /
रामजी सेठ के चार लडके थे रमेश, सुरेश, महेश, उमेश/ पिता की मृत्यू के बाद चारो मिलकर कामकाज संभाल रहे थे/
परंतु कुछ दिनोबाद व्यापार में घाटा होने लगा तो उन्होने रामजी सेठ के बहीखाते देखना शुरू किया/ एक बही में गुंबद में धन वाली बात का उल्लेख था वह ईस प्रकार था,"धन चैत्र शुक्ल नवमी के दिन दोपहर बारह बजे गुंबद में भरवाया/"
चारो ने गुंबद तुडवाया परंतु धन कही नहीं मिला/
रामजी सेठ के परम मित्र थे सुबाली/ सुबाली काफी बुजूर्ग एवम् अनुभवी थे/ चारो भाई उनके पास गये और उन्होने अपने पिता के हाथ की लिखी बात उनको बताई/ सारा मामला समझने के बाद सुबाली ने उनको मंदिर का गुंबद पुर्ववत करने को कहा/
फिर चैत्र शुक्ल नवमी के दिन दोपहर बारह बजे जहा गुंबद की छाँव पडी उसी जगह पर खुदाई कराना शुरू किया और रामजी सेठ का धन उनके पुत्रों को मिल गया/
चारो ने बुजूर्ग सुबाली का आभार माना और अपना व्यापार पुनः खडा किया /
========================================================== |
For moral stories, Lokkaths (stories in Indian culture), Lokgit (Lyrics of Indian songs) please visit |
http://lokgitbhajanevamkahaniya.blogspot.com/ |
=========================================================== |
For study material and other career related information and interesting puzzles please visit |
http://allinoneguidematerial.blogspot.com/ |
========================================================== |
For interesting jokes, shayaries, poems, Indian products and apps information please visit |
http://taleastory.blogspot.com/ |
========================================================== |
For my original contents please visit |
http://www.IndiaStudyChannel.com/r/rohinigilada.aspx |
========================================================== |
No comments:
Post a Comment