YouTube

Monday, 7 July 2014

त्याग में ही है दान की वास्तविक महत्ता

महाराज युधिष्टीर कौरवों को पराजित कर सम्राट हुए/ तब उन्होने लगातार तीन अश्वमेध यज्ञ किए और इतना दान किया की उनकी दानशिलता की ख्याती देश देशांतर में फैल गई/
जब तिसरा यज्ञ पुरा हुआ तभी एक नेवला यज्ञभुमी में आकर लोट लगाने लगा / सभी लोग उसे देखकर आश्चर्य कर रहे थे/ उस नेवलें का आधा शरीर सोने का था/ तभी वह नेवला मनुष्य वाणी में बोल पडा, "पांडवो, तुम्हारा यज्ञ विधीपुर्वक हुआ, परंतु इसका पुण्य  कुरूक्षेत्र के एक  गरीब ब्राह्मण के एक  सेर सत्तु दान के बराबर भी नही/"
पांडवो ने पुछा, "ऐसा क्युँ?"
नेवलें ने जवाब दिया, "कुछ वर्ष पुर्व कुरूक्षेत्र में एक धर्मात्मा ब्राम्हण रहते थे/ वे खेतों में गिरे अन्न के दाने चुनकर परिवार का पालन पोषण करते थे/ एक बार घोर अकाल पडा/ उन्हें परिवार सहित कई दिन भुखा रहना पडा/ एक दिन वे कही से जौ के दाने बडी मेहनत से चुनकर लाए और उनका सत्तु बनाया /
भोजन करने बैठे ही थे की उनके घर एक भुखे ब्राम्हण का आना हुआ / ब्राम्हण ने अपना सत्तु उन्हें दे दिया/ किंतु अतिथी की भुख शांत नही हुई/ तब ब्राम्हण की पत्नी ने अपना भाग दे दिया/
तब अतिथी ने कहा, "मै धर्म हुं/ आप की परिक्षा लेने आया था/ अब आप स्वर्ग चलिए /"
उनके स्वर्ग जाने के पश्चात मै बिल से निकलकर जहा ब्राम्हण ने सत्तु खाकर हाथ धोए थे उसमे लोटने लगा / उससे मेरा आधा शरीर सोने का हो गया/ शेष आधा  शरीर भी सोने का करने के लिए मै यज्ञस्थलों पर घुमता हुं/ आपके यहा भी आया, किंतु कुछ न हुआ /
ब्राम्हण के दान में त्याग था और  दान कि महत्ता त्याग में ही है/

http://allinoneguidematerial.blogspot.com/2014/11/kuch-nahi.html

==========================================================
For moral stories, Lokkaths (stories in Indian culture), Lokgit (Lyrics of Indian songs) please visit
http://lokgitbhajanevamkahaniya.blogspot.com/
===========================================================
For study material and other career related information and interesting puzzles please visit
http://allinoneguidematerial.blogspot.com/
==========================================================
For interesting jokes, shayaries, poems, Indian products and apps information please visit
http://taleastory.blogspot.com/
==========================================================
For my original contents please visit
http://www.IndiaStudyChannel.com/r/rohinigilada.aspx
==========================================================
 


No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...