YouTube

Tuesday, 10 May 2022

पार्वतीजी की तपस्या

 

पार्वतीजी ने शिव को पति रूप मेँ पाने के लिए तपस्या आरंभ की । लेकिन शिव को सांसारिक बंधनों में कदापि रुचि नहीं थी, इसलिए पार्वतीजी ने अत्यंत कठोर तपस्या की ताकि शिव प्रसन्न होकर उनसे विवाह कर लें। 

वर्षो तपस्या करने के बाद एक दिन पार्वतीजी के पास एक ब्रह्मचारी आया। वह ब्रह्मचारी तपस्विनी पार्वती का अर्घ्य स्वीकार करने से पूर्व बोल उठा, "तुम्हारे जैसी सुकुमारी क्या तपस्या के योग्य है? मैंने दीर्घकाल तक तप किया है। चाहो तो मेरा आधा या पूरा तप ले लो, किंतु तुम इतनी कठिन तपस्या मत करो । तुम चहो तो त्रिभुवन के स्वामी भगवान विष्णु भी... ।"


किंतु पार्वती ने ऐसा उपेक्षा का भाव दिखाया कि ब्रह्मचारी दो क्षण को रुक गया । फिर बोला, "योग्य वर में तीन गुण देखे जाते है सौंदर्य, कुलीनता और संपत्ति। इन तीनों मे से शिव के पास एक भी नहीं है। नीलकंठ, त्रिलोचन, जटाधारी, बिभूति पोते, सांप लपेटे शिव में तुम्हें कहीं सौदर्य दिखता है? उनकी संपत्ति का तो कहना ही क्या, नग्न रहते है। बहुत हुआ तो चर्म (चमडा) लपेट लिया। कोई नहीं जानता कि उनकी उत्पत्ति कैसे हुई ।" 


ब्रह्मचारी पता नहीं क्या क्या कहता रहा, किसु अपने आराध्य क्री निंदा पार्वती को अच्छी नहीं लगी । अत: वे अन्यत्र जाने को उठ खडी हुईं । तब शिब उनकी निष्ठा देख ब्रह्मचारी रूप त्याग प्रकट हुए और उनसे विवाह किया । 


जहां दृढ लगन, कष्ट सहने का साहस और अटूट आत्मविश्वास हो, वहां लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है। 


कहानी तो वैसे शिव को पाने के लिये पार्वती ने किए हुए तप की है। परंतु यह ध्यान रखिये तपस्या भी एक कर्म है। कर्म पूरी निष्ठा से करो तो सफलता अवश्य मिलेगी। और हा इस कहानी का दूसरा पहलू है जैसे शिव के लिए पार्वती की तपस्या हमे बताई जाती है वैसे ये भी ध्यान रखे प्रकृति के सती रूप के आत्मदाह के बाद शिव जी भी गहरे ध्यान में थे। अर्थात शिव और पर्वती दोनों तप कर रहें थे। कहनेका का मतलब ये की सबको अपनी जिंदगी में मनचाही होने के लिए कर्म की भट्टी में तपना होता है।


अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद मित्रो और सखियों।  कृपया शेयर करें।

Monday, 9 May 2022

Good Thoughts Collection

 Jay Shree Ram Friend! How are you?

Here is collection of some motivational lines. Please read each line carefully with peaceful mind.

11*****

When you feel sad, you just notice your kid’s face which gives fountain of energy to you.

12*****

We all are born with love in our hearts and a purpose to fulfill.

13*****

Limitation has limitations.

14*****

The ability to forgive is the manifestation of personal control we have over our lives.

15*****

A life best lived is your best revenge.

16*****

Enjoy when you can, and endure when you must.

17*****

Instead of going after bigger things, we should try to look for small joys in our lives.

18*****

Learn the lessons and apply on the Life.

19*****

Negativity is a waste of your precious time.

20*****

Find joy in every step of the journey.

Sunday, 8 May 2022

मेंढक


एक बार भगवान राम और लक्ष्मण एक सरोवर में स्नान के लिए उतरे। उतरते समय उन्होंने अपने-अपने धनुष बाहर तट पर गाड़ दिए जब वे स्नान करके बाहर निकले तो लक्ष्मण ने देखा की उनकी धनुष की नोक पर रक्त लगा हुआ था! उन्होंने भगवान राम से कहा - भ्राता ! लगता है कि अनजाने में कोई हिंसा हो गई । दोनों ने मिट्टी हटाकर देखा तो पता चला कि वहां एक मेढ़क मरणासन्न पड़ा है

 

भगवान राम ने करुणावश मेंढक से कहा- तुमने आवाज क्यों नहीं दी ? कुछ हलचल, छटपटाहट तो करनी थी। हम लोग तुम्हें बचा लेते जब सांप पकड़ता है तब तुम खूब आवाज लगाते हो। धनुष लगा तो क्यों नहीं बोले ?

 

मेंढक बोला - प्रभु! जब सांप पकड़ता है तब मैं 'राम- राम' चिल्लाता हूं एक आशा और विश्वास रहता है, प्रभु अवश्य पुकार सुनेंगे। पर आज देखा कि साक्षात भगवान श्री राम स्वयं धनुष लगा रहे है तो किसे पुकारता? आपके सिवा किसी का नाम याद नहीं आया बस इसे अपना सौभाग्य मानकर चुपचाप सहता रहा।

 

कहानी का सार- सच्चे भक्त जीवन के हर क्षण को भगवान का आशीर्वाद मानकर उसे स्वीकार करते हैं सुख और दुःख प्रभु की ही कृपा और कोप का परिणाम ही तो हैं ।  कमेंट में लिखें जय श्री राम और शेयर करें

 

Thursday, 5 May 2022

Story of Tawang Monestry

 

The name of Tawang is believed to have derived its name from the grandiose Tawang Monastery perched on the edge of the ridge running along the western part of Tawang township. The popular interpretation is that the name “Tawang” was given by his holiness the Mera Lama Lodre Gyatso.

“TA” means Horse and “Wang” means Chosen. As the legend goes the site of the present Monastery is believed to have been chosen by a Horse owned by Mera Lama Lodre Gyatso. Mera Lama Lodre Gyatso was in search of an appropriate place to establish a Monastery and was unable to locate an appropriate site. Finally, he decided to sit on prayer for the guidance of divine power. As he opened his eyes after prayer, he found his horse missing. So wearily he went out for searching for his horse and found it on top of a hill calm and quiet. Believed it a good omen, Mera Lama Lodre Gyatso decided to initiate work for building up of Monastery with the help of people living across the land of Monpa in the later part of the 17th century according to the wishes of the 5th Dalai Lama.

=========

 

Wednesday, 4 May 2022

काकडी मतीरा

 

काकडी मतीरा खास्यां खुब डटके ।
देश में चालोनी ढोला मन भटके । टेर

काकडी मतीरां खास्यां नाडी आला खेत में ।
आपां दीनू कुस्ती आस्या  ठंडी बालू रेत में ।
कुण हारेजी देखां कुण जीते।  देश में चालोनी

जैपुर की साडी ढोला चुडी अजमेर की।
आगरा को घागरो चोली बीकानेर की ।
जोधपुर का आटी डोरा फ़ूँदो लटके । देश में चालोनी

बाजरा की रोटी गोरी ताती ताती खाबा ने ।
गुवारफली को साग ढोला ऊपर लूंदो लेवण ने ।
ऊँटड़ा पर कूंची बांधो चालों झटके ।। देश में चालोनी

Monday, 2 May 2022

Good Thoughts Collection

 Jay Shree Ram Friend! How are you?

Here is collection of some motivational lines. Please read each line carefully with peaceful mind.


1*****

Ignorance is certainly a bliss.

2*****

Beauty lies in the beholder’s eyes.

3*****

Pleasure is short lived while happiness is enduring.

4*****

I hope for the best, but be prepared for the worst.

5*****

Give sorrow and you will get sorrow in return.

6*****

Happiness is not mind but heart.

7*****

Obstacles do not break the path they are path.

8*****

Allow yourself to be satisfied in this moment.

9*****

You can achieve anything and everything in life with happy heart.

10*****

Happiness depends on you and you depend on happiness.

Sunday, 1 May 2022

सुर मुनि-पूजित गणनायक की॥

 

सुर मुनि-पूजित गणनायक की॥ 

एकदंत, शशिभाल, गजानन,

विघ्नविनासक, शुभगुण कानन,

शिवसुत, वन्द्यमान-चतुरानन,

दु:खविनाशक, सुखदायक की। 

ऋद्धि-सिद्धि स्वामी समर्थ अति,

विमल बुद्धि दाता सुविमल-मति,

अघ-वन-दहन, अमल अविगत गति,

विद्या, विनय-विभव दायक की। 

पिङ्गलनयन, विशाल शुंडधर,

धूम्रवर्ण, शुचि वज्रांकुश-कर,

लम्बोदर, बाधा-विपत्ति-हर,

सुर-वन्दित सब बिधिलायक की॥ 

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...