YouTube

Tuesday, 15 March 2022

जीवन

=======

जीवन मे कुछ कमाओ या कमाओ कुछ रिश्ते इतने मजबूत कमाने चाहिए कि आपको टूटने दे

==========

बदलना तय है हर चीज़ का इस संसार में, बस कर्म अच्छे करें, किसी का जीवन बदलेगा, किसी का दिल बदलेगा तो किसी के दिन बदलेंगे

==========

जीवन जीना चाहिए :- अपनी ख्वाहिशों से ; सबकी मरजी तक।।

दुनिया याद करें :- तुमको बरसों तक ; ना कि बस बरसी तक।।

=========

ना हार चाहिए ना जीत चाहिए जीवन मे अच्छी सफलता के लिए परिवार और कुछ मित्र का साथ चाहिऐ  ।

=======

क्यूँ घबराता है ऐ इंसान तू कुछ खोने से, जीवन तो शुरू ही होता है रोने से

========

मेरे जीवन का बहुत सीधा सा परिचय है

आंसू वास्तविक है और मुस्कान में अभिनय है!!

==========

विपत्ति का जीवन में आना पार्ट ओफ लाईफ है

और उस विपत्ति में भी मुस्कुरा कर शांति से बहार निकलना आर्ट ओफ लाईफ है!!

========

जीवन एक ल़हर थी और आप साहिल थे,

क्या मालूम कैसे आप हमारे काबिल थे,

नही भूलेंगे उन हसीन लम्हो को,

जिस दिन आप हमारी ज़िंदगी मे शामिल थे

=======

छोटा कर के देखिये, जीवन का विस्तार ।।

आँखों भर आकाश है, बाहों भर संसार ।।

=======

ना घुमने के लिये कार चाहिए , ना गले के लिए हार चाहिए ,

जीवन के उद्धार के लिए केवल मित्र , प्रेम और परिवार चाहिए

=======

करम की गठरी लाद के, जग में फिरे इंसान

जैसा करे वैसा भरे, विधि का यही विधान

करम करे किसमत बने, जीवन का ये मरम

प्राणी तेरे भाग्य में, तेरा अपना करम

=======

एक बार मीठे हलवे की कटोरी सामने आयी

तो ऐसे ही ध्यान आया की इसमें काजू, बादाम,सूजी यह सब तो दिखाई दे रहे हैं

पर जिस चीज से इसमें मिठास हैं

वह शक्कर तो कही नजर ही नही आ रही हैं

ठीक ऐसे ही हमारे जीवन में भी कुछ लोग ऐसे होते हैं,

जो दिखाई नही देते पर उनके अपनेपन की मिठास

हमारे जीवन को हमेशा आनंदित करती रहती हैं

========

सूखी डाली को हरियाली , बेजान को जीवनदान दिया |काले अंधियारे जीवन को , सौ सूरज से धनवान किया ||

========

सबके गिरेबान में झाँक कर देखा है, हाँ ! कोई भी दोषी नही है !

शायद हर किसी ने अपने आप को,

जीवन के न्यायालय में न्यायधीष मान रखा है।

=======

कर्म करो तो फल मिलता है,

आज नहीं तो कल मिलता है।

जितना गहरा अधिक हो कुँआ,

उतना मीठा जल मिलता है ।

जीवन के हर कठिन प्रश्न का,

जीवन से ही हल मिलता है।

=========

जिस दिन हम ये समझ जायेंगे कि, सामने वाला गलत नहीं है। सिर्फ उसकी सोच हमसे अलग है। उस दिन हमारा जीवन सुखी हो जायेगा और दुःख समाप्त हो जायेंगे ॥स्वस्थ रहो मस्त रहो

======

पहले जैसा रंग नहीं है अब जीवन की रंगोली में,

देखो कैसा ज़हर भरा है सब लोगों की बोली में

======

अपनी विशेषताओ का प्रयोग करो,

जीवन के हर कदम में प्रगति का अनुभव होगा!

======

कुछ बोलने और तोड़ने में

केवल एक पल लगता है

जबकि बनाने और मनाने में

पूरा जीवन लग जाता है।

=======

गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं!

=======

इस रण का मैं खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन हूँ ,

रोज़ अपना सारथी बनकर जीवन की महाभारत लड़ता हूँ

=======

 

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...