1)
हर इंसान को नमक की तरह होना चाहिये,
जो भोजन में रहता है मगर दिखाई नहीं देता
और अगर ना हो तो उसकी बहुत कमी महसूस होती है
2)
जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है
जिसके इरादों में हौसले की मिठास है
और जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है.
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है .
3)
काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान .. मिलते हैं,
एक बात सदा याद रखना दोस्त
सुख में सब मिलते है, लेकिन दुख में सिर्फ ..भगवान .. मिलते है. .
4)
पात्रता अर्जित करने के लिए, सबसे पहले अहंकार त्यागना पड़ता है .!
5)
जब भी अंधेरा गहराता है उजाला उसका समाधान बनकर आ जाता है
6)
अगर कोई ख़ास इंसान हमें नजरअंदाज करने लगे,
तो समझ जाना की उसकी सारी जरूरतें ख़तम हो गयी है
7)
परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना, मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है !
8)
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है, क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता !
9)
जिस धागे की ,गांठे खुल सकती है
उस धागे पर कैंची नहीं चलानी चाहिए
किसी की कोई बात बुरी लगे तो, दो तरह से सोचे
यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है , तो बात भूल जाए और ,
बात महत्वपूर्ण है तो , व्यक्ति को भूल जाए
10)
कभी हार मत मानो। आज कठिन है, कल और भी बदतर होगा, लेकिन परसों धूप खिलेगी.!
========
Myself Rohini and I am an engineer and pursuing my Law degree. Reading, Blogging, Drawing and crafting are my hobbies. In my channel I am sharing videos about drawing, crafting, art and law as I am studying. Please subscribe to my channel and share this video. Also on my blogs I am sharing general knowledge, law notes, study material, vocabulary, bhajans, lokgits, moral stories, shayary, poems, stories, and much more which everyone should check.
=======================================================================
Please visit all my profiles and follow me there as well as share this with everyone.
My YouTube Channel:
https://www.youtube.com/channel/UC4omGoxEhAT6KEd-8LvbZsA
Visit my blogs
allinoneguidematerial.blogspot.com
lokgitbhajanevamkahaniya.blogspot.com
https://funwithlanguages123.blogspot.com
My Telegram Channel
Twitter Handle
No comments:
Post a Comment