जीने का अरमान है तूँ, दुनिया का अभिमान है तूँ,
तूँ नहीं तो जग सूना है, कण कण में विद्यमान है तूँ,
रास्ते का पाहन नहीं, मंदिर का भगवान है तूँ,
निर्बल को भी संबल देती, शक्ति का अवतार है तूँ,
तूँ ही पद्मिनी, तूँ चेनम्मा, तूँ ही तो झलकारी है,
तूँ ही दुर्गा, तूँ ही लक्ष्मी, तूँ झांसी की रानी है,
तुझसे ही चौखट का दिया, तुझसे ही तो फूल खिला,
तेरे ही बनाये घरौंदों से, साकार हुई घर की कल्पना,
तुझसे उजाला, तुझसे निराला, जीवन की पहचान है तूँ,
तेरे लिए दिन एक नहीं , हर पल की हकदार है तूँ
।। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।।
======
My YouTube Channel:
https://www.youtube.com/channel/UC4omGoxEhAT6KEd-8LvbZsA
Visit my blogs
allinoneguidematerial.blogspot.com
lokgitbhajanevamkahaniya.blogspot.com
My Telegram Channel
Twitter Handle
https://twitter.com/rohinigilada2
No comments:
Post a Comment