खुबसूरत इशारों में आप हम पर अपना हक जता देते है!!
आप मेरे नही होते पर हमे अपना बता देते है!!!
========
जुल्फों में फूलों को सजा के आई है,
चेहरे से दुपट्टा उठा के आई है,
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही हो,
मैंने कहा शायद आज नहा के आई है
=======
बहुत ही खुबसूरत है,
तेरे अहसास की खुशबू
जितना भी सोचते है,
उतना ही महक जाते है
=======
आँसू न होते तो आँखे इतनी खुबसूरत न होती,
दर्द न होता तो खुशी की कीमत न होती
अगर मिल जाता सब-कुछ केवल चाहने ही से
तो दुनिया में ऊपर वाले की जरूरत ही न होती
========
दुनिया का सबसे खुबसूरत पौधा दोस्ती का होता है,
जो जमीन पर नहीं बल्कि दिलों में उगता है
========
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता
========
फिर अधूरी रह गई दास्ताँ एक खुबसूरत मोहब्बत की,
किसीने मंजिल बदल ली तो किसीने रास्ता
========
जब दिल ही काला हो,
तो खुबसूरत चेहरों का क्या करना
========
चाँद सा तेरा मासूम चेहरा तू हया की एक मुरत है
तुझे देख के कलियाँ भी शरमाये तू इतनी खुबसूरत है
========
ये बेफिक्र सी सुबहें गुनगुनाहट शामों की
जिंदगी खुबसूरत है साहेब गर आदत हो मुस्कुराने की l
=========
प्यार वो ही खुबसूरत जो एकतरफ़ा हो,
दो तरफ़ा होने पर कभी कभी शादी भी हो जाती है
=========
एक खुबसूरत दिल हजार खुबसूरत
चहेरों से ज्यादा बेहतर होता है,
इसलिए जिन्दगी में हंमेशा ऐसे लोग चुनो,
जिनका दिल चहेरे से ज्यादा खुबसूरत हो
=========
तुमने जो मेरे दिल को छूना छोड़ दिया,
लफ्जों ने खुबसूरत होना छोड़ दिया
No comments:
Post a Comment