YouTube

Thursday, 4 February 2021

मनी लोगों की अच्छी संगत नहीं मिल पाती

भक्त और भगवान के बीच अंतर सबसे बड़ी बाधा है। दुनियादारी में भी आम कार उतना ही घातक है। जिनके जीवन में अभिमान है उन्हें अच्छे लोगों की संगत नहीं मिल पाती आज वैसे भी भले लोगों का अभाव है। उस पर अहंकार की बागड़ी यदि बना ली जाए तो अच्छे लोगों की प्रवेश की उम्मीद और कम हो जाती है महावीर स्वामी से जुड़ी एक घटना है। एक दिन एक राजा उनसे मिलने आया। की राजा था इसलिए पेट में कोई महंगी वस्तु देना चाहता था। वह हीरे जरा हार लेकर पहुंचा और जैसे ही महावीर को पेश किया उन्होंने कहा गिरा दे। बात तो राजा ने मान ली पर चौक गया दूसरे दिन मांगा गुलदस्ता लेकर गया। महावीर ने फिर कहा कोनों में पटक दे। राजा ने पटक तो दिया पर परेशान होता रहा। अपने ही मंत्री की से सलाह ली कि यह क्या मामला है मंत्री समझदार था उसने कहा आप अगली बार खाली हाथ जाना कुछ भी वेट मत ले जाना अगले दिन राजा महावीर से सामने था सोच रहा था देखें आज महावीर क्या गिराने को कहते हैं। जैसे ही दोनों की निगाह मिली। महावीर ने कहा आज स्वयं को गिरा दो। की वाणी महावीर की थी तो राजा के प्लीज एमएसईबी उतरकर गहरे जाकर बैठ गए। उसे समझ में आ गया कि जिस दिन हम संत या भगवंत के सामने खुद गिर गए उस दिन समझिए अहंकार गिर गया। कार को गिराने के जितने तरीके हैं उनमें से एक तरीका यह भी है जरा मुस्कुराईए।

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...