कथा सार यह है कि मानवता की राह में प्राण उत्सर्ग करने वाले का नाम अमर हो जाता है।
You are welcome to this blog where you can find a cluster of stories and poems, in various languages spoken in the Indian Sub-continent including English, Hindi, Marathi, Rajasthani, and many more.
YouTube
Friday, 12 February 2021
प्यासे को पानी देने वाला खुद प्यासा मर गया
अरब देशों में एक कथा प्रचलित है। एक कारवां एक मरुभूमि को पार कर रहा था| रास्ते में पानी का सर्वथा अभाव हो गया। अंत में थोड़ा सा जल उनके पास बचा रहा| अब यात्री उसे मांग कर परस्पर बांटने लग गए। उसमें बाटने का प्रकार यह था कि एक प्याले में एक कंकड़ डाल दिया गया था। जब जल कंकड़ के ऊपर आ जाता तब वह एक व्यक्ति का उचित भाग मान लिया जाता था। जब पहले दिन जल बाटने ही जाने लगा, तब प्रथम माप को इब्न माम्मह को दिया जाने लगा| वह उसे ले ही रहा था कि उसकी दृष्टि एक आदमी पर पड़ी जो अत्यंत प्यासी दृष्टि से उसकी ओर देख रहा था। इब्न माम्मह जल बांटने वाले को कहा भैया मेरा हिस्सा इस व्यक्ति को दे दो| उस व्यक्ति ने जल पी लिया इब्न माम्मह को बिना जलके ही रहना पड़ा। दूसरे दिन फिर जल का विभाजन शुरू हुआ। वह पुरुष पुनः बड़े ध्यान से उधर देखने लगा। इब्न माम्मह ने फिर अपना हिस्सा उस व्यक्ति को दिलवा दिया। कुछ समय बाद जब कारवां वहां से जाने लगा तो इब्न माम्मह में ऊंट पर बैठने की ताकत भी नहीं रही। वह मरुस्थल में ही लेट गया। सभी ने महसूस किया कि अब यहां ठहरेगा तो प्राण ही जाना है इसलिए उसकी की सहायता के लिए कोई आगे नहीं आया। बस हिंसक जंतुओं के भय से उसके ऊपर कुछ वस्त्र डालकर सभी चलते बने।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Strategic Alliances
Strategic Alliances - For any achievement gone need the right person on your team. Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...
-
Serves 2 INGREDIENTS: 1 cup of raspberries One banana Tablespoon full of fresh mint 1 tablespoon full of coconut oil One fourth Cup of cocon...
-
कुछ हार गयी तकदीर कुछ टूट गए सपने.. कुछ गैरों ने बर्बाद किया कुछ छोड़ गए अपने ===== दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता ; रोता है दिल जब...
-
Image Credit: www.hindikunj.com अचानक एक मोड़ पर सुख और दुःख की मुलाकात हो गई । दुःख ने सुख से कहा :- तुम कितने भाग्यशाली हो ; जो ...
No comments:
Post a Comment