दो टैक्सी ड्राइवर टैक्सी स्टैंड पे बैठे बातें कर रहे थे
कि तभी एक विदेशी उनके पास पहुंचा और उनसे अंगरेजी भाषा में उनसे कुछ पूछा
दोनों ड्राइवर बेवकूफों की तरह उस विदेशी के चेहरे को देखते रहे
विदेशी समझ गया कि दोनों को अंगरेजी नहीं आती
अब उसने वही प्रश्न उनसे स्पेन की भाषा स्पेनिश में पूछा
दोनों फिर बेवकूफों की तरह विदेशी का चेहरा देखते रहे
तीसरी बार विदेशी ने वही प्रश्न उनसे रूस की भाषा रशियन में पूछा
दोनों का वही हाल रहा
चौथी बार विदेशी ने वही प्रश्न उनसे जर्मनी कि भाषा जर्मन में पूछा
दोनों फिर वैसे ही उसका चेहरा ताकते रहे
आखिर तंग आकर विदेशी चला गया
ड्राइवर ने कहा-- यार, हम लोगों को भी अपनी भाषा के अलावा कोई दूसरी भाषा सीखनी चाहिए, हमारे काम आएगी
पहले वाले ने एक जोर का झापड़ लगाया और
बोला-- उसको चार चार आती थी, उसके कोई काम आई!
========
एक दोस्त ने पूछा — क्या है, परिवर्तन की परिभाषा
गालिब —
जो कभी बादलों की गरज से डर कर, लिपट जाती थी मुझसे…
आज वह खुद बादलों से भी ज्यादा गरजती है
=======अध्यापक - रमेश घर की परभाषा बताओ ।
रमेश - जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे हाऊस कहते हैं
जिन घरों में हवन होते हैं उन्हें होमकहते हैं
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें हवेलीकहते हैं
जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें मकान कहते हैं और
जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें फ्लैट कहते हैं
और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें बंगला कहतेहैं।
अध्यापक अभी तक ( I C U ) से बाहर नही आयें हैं ।
कैसे कहूँ मेरे लिए तेरा क्या मोल है,
मेडिकल भाषा में समझाऊ तो
मेरे बुखार के लिये तू ही पैरासीटामोल है।
=======
भाषा शरीर का ऐसा अदृश्य अंग हैं,
जिसमें मनुष्य का सब कुछ दिखाई देता है!!
========
हंसो मत फॉरवर्ड करो
My YouTube Channel:
https://www.youtube.com/channel/UC4omGoxEhAT6KEd-8LvbZsA
Visit my blogs
allinoneguidematerial.blogspot.com
lokgitbhajanevamkahaniya.blogspot.com
My Telegram Channel
Twitter Handle
https://twitter.com/rohinigilada2
No comments:
Post a Comment