#####
चरित्र दो चीजों से बनता है, आप की विचारधारा से और आप के समय बिताने के ढंग से। --
#####
क्रोध मान माया लोभ को त्याग दें। --
#####
मित्रता करने में धीरे रहिए, पर जब कर ले तो उसे मजबूती से निभाइए और उस पर स्थिर रहीए। --सुकरात
#####
नमस्कार करने वाला व्यक्ति विनम्रता को ग्रहण करता है और समाज में सभी के प्रेम का पात्र बन जाता है। --
#####
जब कमजोर अपनी असली ताकत दिखाता है तो क्षमताओं का जादू टूट जाता है।
#####
यह मत मानिए कि जीत ही सब कुछ है अधिक महत्व इस बात का है कि आप किसी आदर्श के लिए संघर्षरत हो। यदि आप किसी आदर्श पर डट नहीं सकते तो जीतोगे क्या? -- लेन कर्कलैंड
#####
आलसी व्यक्ति के हाथ से अनेक सुअवसर ऐसे निकल जाते हैं जैसे मुट्ठी में बंद हवा। पंचतंत्र
#####
सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति वह नहीं जो अवसरों की बाट जोहते हैं, बल्कि वह है जो अवसरों को अपना दास बना लेते हैं। एच चेपिन
#####
अध्ययन हमें आनंद प्रदान करता है अलंकृत करता है और योग्यता प्रदान करता है। फ्रांसिस बेकन
#####
No comments:
Post a Comment